कोरोना गाइडलाइंस : हरियाणा में कार्यक्रम से पहले लेनी होगी अनुमति, अंतिम संस्कार में सिर्फ 50 लोग हो सकेंगे शामिल

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सरकार ने सुरक्षित शारीरिक दूरी को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर दी है. सामाजिक,धार्मिक कार्यक्रम और खेल गतिविधियों में तय लोग ही भाग ले सकेंगे. सभी गाइडलाइंस को अच्छी तरह लागू करने के लिए डीसी कों जिम्मेदारी सोपी गई है.

corona

कोरोना के लिए जारी की गई गाइडलाइंस

कार्यक्रम से पहले डीसी की मंजूरी भी जरूर लेनी होगी. मसलन अगर किसी हॉल की क्षमता 200 लोगों की है, तो वहां पर सिर्फ 100 लोग ही भाग ले सकेंगे. इसके अलावा मैदान में कार्यक्रम होने पर 500 लोग ही भाग ले सकते हैं. अंतिम संस्कार मे शामिल होने के लिए 50 लोगों की अनुमति दी जा सकती है. सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से यह सूची जारी हो चुकी हैं. सभी नियमों के पालन हेतु इसकी जिम्मेदारी सभी डीसी को दी गई है. हरियाणा में लगातार कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को 1959 नए मामले सामने आए. जबकि 10 संक्रमितों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. केवल नुहू जिले को छोड़कर सभी जिलों में नए केस सामने आए.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

इन जिलों में बढ़ रहा है कोरोना

गुरुग्राम में कोरोना के एक साथ 606 नए केस सामने आए. फरीदाबाद अंबाला में 138-138, सोनीपत में 49, हिसार में 49, करनाल में 274 पानीपत में 52, रोहतक में 72, रेवाड़ी में 11 पंचकूला में 82, कुरुक्षेत्र में 124, यमुनानगर में 63, सिरसा में 49,महेंद्रगढ़ में सात, भिवानी में 27, झज्जर में 26, पलवल में पांच, फतेहाबाद में 53, कैथल में 63, जींद में 68, चरखी दादरी में तीन नए केस सामने है. अंबाला में सबसे अधिक 3 व कुरुक्षेत्र में दो संक्रमितों की मौत हो गई. कैथल, सिरसा, यमुनानगर, पानीपत व गुरुग्राम में एक-एक मरीज की मौत हो गई. शनिवार को करीब 1184 मरीज ठीक हो कर घर लौट गए. वही रिकवरी रेट 94.95% व मृत्यु दर 1.07 फीसदी रही.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit