करनाल: असंध- सिरसल मार्ग को हाईवे की तर्ज पर किया जाएगा चकाचक, नहीं रहेगा जाम का झंझट; फर्रुाटे भरेंगे भारी वाहन

करनाल | हरियाणा के करनाल जिले के असंध खंड की 10 सड़कों का नवनिर्माण किया जाएगा. 29 किलोमीटर की लंबाई की इन सड़कों के निर्माण पर 25 करोड रुपए की लागत आने का अनुमान है. बता दें कि आचार संहिता लगने से पहले मुख्यालय द्वारा इन्हें स्वीकृति दी जा चुकी थी. ऐसे में इन पर कार्य भी शुरू किया जा चुका है. इन पर मौजूद गड्ढों से निजात दिलाई जाएगी. इसके अलावा, इनकी चौड़ाई को भी बढ़ाया जाएगा.

Smart Sadak Road

2 सड़कों को किया जाएगा चौड़ा

इसके अलावा, इन 10 में से दो सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी. दादूपुर रोडन की 1.4 किलोमीटर लंबी सड़क और बासी भीड़ हरिजन बस्ती की सड़कों को चौड़ा भी किया जाएगा. वर्तमान में राजमार्ग नंबर- 11 असंध से कैथल मार्ग, सफीदों से असंध बाईपास तक, एमडीआर- 115 मूनक से करनाल और एमडीआर- 114 केएमएसए यानी कोहंड, मूनक, सालवन- असंध रोड की खराब हालत को ठीक करने का काम चल रहा है.

यह भी पढ़े -  ICAR Karnal Jobs: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान करनाल में आई यंग प्रोफेशनल व फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी

सड़कों पर लगता है जाम

दरअसल पीडब्ल्यूडी की तरफ से असंध से सिरसल मार्ग के नवनिर्माण को लेकर योजना बनाई गई थी. वर्तमान में इस सड़क की चौड़ाई कम होने के चलते यहां वाहन जाम में फंसे रहते हैं. अब 30 किलोमीटर लंबी इस सड़क की चौड़ाई को दुगने से भी ज्यादा बढ़ाया जाएगा. इसके बाद यहां बिना किसी जाम में फंसे वाहन चालाक आवागमन कर पाएंगे.

यह भी पढ़े -  ICAR Karnal Jobs: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान करनाल में आई यंग प्रोफेशनल व फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी

28 करोड़ की लागत से सड़क की जाएगी चौड़ी

अधिकारी बताते हैं कि 4 मीटर चौड़ी इस सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा. इस काम में 28 करोड़ की लागत आने का अनुमान है. इसका प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया गया है. वहां से हरी झंडी मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा. प्रदेश में आचार संहिता लग जाने के चलते इस पर आगामी कार्यवाही नहीं हो पाई. मुख्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद अनुमान है कि दिवाली से पहले ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. वर्तमान में यह सड़क काफी खराब हालत में है.

यह भी पढ़े -  ICAR Karnal Jobs: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान करनाल में आई यंग प्रोफेशनल व फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी

इस सड़क पर करीब 35 से ज्यादा गांव लगते हैं. यहां सड़क की चौड़ाई कम होने के चलते जाम की समस्या बनी रहती है. हर रोज यहां कोई ना कोई हादसा होता रहता है. बरसात के दिनों में तो सड़कों की हालत और ज्यादा खस्ता हो जाती है.

इन मार्गों को भी किया जाएगा सुदृढ़

बता दें कि जिले को जींद, कैथल और पानीपत से जोड़ने वाले रास्तों को सुदृढ़ करने का काम किया जा रहा है. इनमें दो राजमार्ग और दो एमडीआर शामिल है. 120 किलोमीटर की लंबाई की इन सड़कों के नवनिर्माण और सुंदरीकरण पर 54 करोड रुपए का खर्चा आएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit