ज्योतिष | हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व है. बता दे कि इस दिन सुहागन महिलाओं की तरफ से अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखा जाता है. शाम को चंद्रमा को अर्घ देने के बाद ही महिला ही अपना व्रत खोलती है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि अबकी बार करवा चौथ का व्रत कब है और महिलाएं किस प्रकार पूजा कर सकती हैं.
इस साल कब है करवाचौथ का व्रत
अधिकतर स्थानों पर मनचाहा पति या फिर विवाह होने में देरी या आ रही परेशानी से निजात पाने के लिए कुंवारी कन्याओं की तरफ से भी करवा चौथ का व्रत किया जाता है. यह व्रत शादीशुदा महिलाओं के लिए ही होता है, अपने पति की लंबी उम्र के लिए भी महिलाए इस व्रत को रखती है. कार्तिक महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 20 अक्टूबर 2024 को सुबह 6:40 मिनट पर होगा और अगले दिन 21 अक्टूबर 2024 को सुबह 4:16 मिनट पर समापन होगा.
करवा चौथ का व्रत इस साल 20 अक्टूबर को रखा जाएगा. चंद्रमा को अर्घ देने के साथ ही व्रत का पारण भी किया जाता है. इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 5:45 मिनट से शाम को 7:01 तक रहने वाला है. इस दिन चंद्रोदय 20 अक्टूबर को 7:55 मिनट पर होने वाला है.
इस दिन महिलाएं रखती है निर्जला व्रत
हिंदू धर्म में करवा चौथ को विशेष महत्व प्राप्त है और हर साल इस दिन संकष्टी चतुर्थी का व्रत भी रखा जाता है. बता दे कि इस दौरान भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने का भी विधान है. करवा चौथ के दिन सुहागन महिलाओं की तरफ से निर्जला व्रत रखा जाता है. भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय और गणेश जी की पूजा की जाती है. इस व्रत को सबसे कठोर व्रतों में से एक माना जाता है. इस दिन व्रत रखने से लव लाइफ और दांपत्य जीवन काफी अच्छा रहता है और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!