चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बिसात बिछ चुकी है. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने गठबंधन के तहत 7 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं.
पहली बार अर्जुन मैदान में
INLD प्रधान महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के पोते अर्जुन चौटाला पहली बार विधानसभा के चुनावी रण में उतरेंगे. पार्टी ने उन्हें रानियां विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. वहीं, इनेलो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष स्व नफे सिंह राठी, जिनकी बीच रास्ते गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई थी, पार्टी ने उनकी पत्नी शीला राठी को बहादुरगढ़ से उम्मीदवार घोषित किया है.
वहीं, कलायत से INLD ने प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा को चुनावी रण में उतारा है. जाट बाहुल्य सीट हिसार की नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से उमेद लोहान को टिकट दी गई है. जेबीटी भर्ती घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के साथ जेल की सजा काटने वाले शेर सिंह बड़शामी को लाडवा से उम्मीदवार घोषित किया गया है. वो यहां से पूर्व में विधायक रह चुके हैं.
इससे पहले, INLD- BSP गठबंधन की पहली लिस्ट में 4 प्रत्याशी घोषित किए गए थे. बसपा की तरफ से जारी लिस्ट में जगाधरी से दर्शन लाल खेड़ा, असंध से गोपाल सिंह राणा, नारायणगढ़ से हरबिलास सिंह और अटेली से ठाकुर अत्तर लाल को उम्मीदवार बनाया गया था.
INLD प्रत्याशियों की लिस्ट
- रानियां: अर्जुन चौटाला
- नारनौंद: उमेद लोहान
- लाडवा: शेर सिंह बड़शामी
- कलायत: रामपाल माजरा
- बहादुरगढ़: शीला राठी
- हथीन: तैयब हुसैन
- कालावांली: मास्टर गुरतेज सिंह सुखचैन