500 बसे नहीं चली: 8 जिलों में 19 हाईवे समेत 21 रोड जाम, मुसाफिरों का बुरा हाल

रोहतक । रोहतक में किसानों पर बल प्रयोग के विरोध में किसानों ने प्रदेश के 8 जिलों में 10 नेशनल हाईवे, 9 स्टेट हाईवे औऱ 2 लिंक रोड पर 20 घंटे तक जाम किया. यह जाम शनिवार शाम 7:00 बजे से शुरू किया गया था, जो अगले दिन दोपहर 3:00 बजे तक जारी है. किसानों ने सिर्फ एंबुलेंस, शादी, व किसानों के वाहनों को छोड़कर किसी को भी नहीं जाने दिया.

hisar news today 1

 

सीएम के खिलाफ की गई नारेबाजी और फूंका पुतला

किसानों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सीएम का पुतला जलाया. प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर गांव के रास्तों से वाहनों को निकाला. बता दें कि वाहन चालकों को खराब रास्तों के चलते 5 किलोमीटर से 25 किलोमीटर का सफर तय करना होगा. वही जाम वाले रूटों पर तकरीबन 500 बसें नहीं चली. यात्री बस स्टैंड पर भटकते फिरते रहे. कई जगह लोग समय पर काम पर नहीं पहुंच सके. रोहतक के मकडोली टोल पर भाकीयू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के अध्यक्षता में किसान पंचायत हुई. उन्होंने कहा कि भाजपा व जजपा के नेता आंदोलन चलने तक सार्वजनिक कार्यक्रम न करें. वरना उन्हें विरोध का सामना करना पड़ेगा.

 

जींद,फतेहाबाद व हिसार जिला सबसे प्रभावित रहा

हिसार चंडीगढ़ व जींद हाईवे पर जाम रहा. भाई के राधेश्याम वर्मा गुड़गांव जाने के लिए निकले थे. उन्हें वापस घर लौटना पड़ा.

जींद: 25 किलोमीटर तक अतिरिक्त रास्ता तय किया

जींद में 5 हाईवे जाम रहे। वाहन चालकों को 5 से 25 किमी अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ा। जिसकी वजह से 100 से ज्यादा बसें नहीं चल सकीं।

रोहतक-पानीपत हाईवे जाम, करनाल के असंध में भी प्रदर्शन

रोहतक-पानीपत हाईवे पर मकड़ौली टोल और चिड़ी गांव में रोड जाम किया। करनाल के असंध में जींद चौक पर जाम लगा नारेबाजी की।

सिरसा: मां प्रसूता बेटी की देखभाल को नहीं जा सकी

नेशनल हाईवे-9 जाम रहा। रूपावास की कांता ने बताया, ‘चंडीगढ़ में बेटी की डिलीवरी हुई थी। बसें न चलने से उसकी देखभाल को नहीं जा पा रही।’

फतेहाबाद/भिवानी: तीन घंटे तक बसें नहीं चल पाईं

दो नेशनल हाईवे, एक स्टेट हाईवे व दो लिंक रोड जाम रहे। 3 घंटे बसें नहीं चलीं। भिवानी में नारनौल हाईवे 35 मिनट जाम रखा।

हिसार: 3 प्रमुख हाईवे जाम, 212 बसें पूरी तरह बंद रहीं

चंडीगढ़, राजगढ़, दिल्ली हाईवे जाम। उकलाना में सूरेवाला चौक व हिसार-भादरा स्टेट हाईवे पर भी जाम लगाया। राेडवेज की 212 बसें बंद रहीं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit