सीनियर सिटीजन के लिए वरदान है पोस्ट ऑफिस की यह योजना, रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने कमाए 20 हजार रूपये

नई दिल्ली | अगर आप भी चाहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद आपको मंथली एक फिक्स इनकम मिले, तो आज की यह खबर आपके लिए है. इसके लिए आपको नौकरी के साथ- साथ ही सेविंग भी करनी होगी. अधिकतर लोगों को पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश करना काफी पसंद होता है, इसकी मुख्य वजह है कि इसमें निवेश करना काफी सुरक्षित होता है और आपको एक फिक्स इंट्रेस्ट भी मिलता है. आज हम आपको रिटायरमेंट के बाद भी मंथली इनकम कैसे आप ले सकते हैं. इस बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

Post Office

पोस्ट ऑफिस की योजना

हम पोस्ट ऑफिस के सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम प्लान के बारे में बातचीत कर रहे हैं, यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम है. अगर आप रिटायरमेंट के बाद एक फिक्स इनकम चाहते हैं, तो आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. आपको हर महीने 20,000 रूपये तक मिल सकते हैं. इस योजना में आपको 8.2% के हिसाब से ब्याज का लाभ मिलने वाला है. इसका मैच्योरिटी टाइम 5 साल का होता है, इस योजना में 60 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी भारतीय व्यक्ति एक साथ पैसे जमा कर सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

इस प्रकार मिल सकती 20 हजार रूपये की मंथली इनकम

इस योजना में निवेश करने की अधिकतम अवधि को भी अब बढ़ा दिया गया है. पहले आपको इस योजना में 15 लाख रुपए निवेश करने होते थे, अब आप 30 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं. यदि आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 30 लाख रुपए का निवेश करते हैं, तो आपको हर साल 2 लाख 46,000 रूपये का ब्याज मिलेगा. इस प्रकार मंथली हिसाब से कैलकुलेट किया जाए, तो आप हर महीने 20,500 रूपये की इनकम जनरेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

इस योजना के तहत, वो व्यक्ति निवेश कर सकते हैं, जो अपनी इच्छा से रिटायरमेंट लेते हैं और उनकी उम्र 55 साल से 60 साल के बीच होती है. वह इस योजना के जरिए अकाउंट ओपन करवा सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपने नजदीकी डाकघर में जाना होता है. इस योजना के तहत, मिलने वाले पैसे पर आपको टैक्स का भी भुगतान करना होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit