फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा 59 किलोमीटर लंबे एक नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है. इसे तीन भागों में पूरा किया जा रहा है.
पहला स्ट्रेच 09 किलोमीटर दिल्ली के महारानी बाग से मीठापुर बार्डर तक निर्माण चल रहा है. दूसरे स्ट्रेच में 24 किलोमीटर दिल्ली- फरीदाबाद बार्डर से सेक्टर-65 तक निर्माण कार्य जारी है. जबकि तीसरे स्ट्रेच में 26 किलोमीटर सेक्टर-65 (बल्लभगढ़) से मंडकौला (पलवल) तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है.
8 जगहों पर Entry- Exit की सुविधा
दिल्ली के DND फ्लाईओवर से लेकर पलवल के मंडकौला तक बनाए जा रहे DND- KMP एक्सप्रेस पर दिल्ली बार्डर से सेक्टर-65 तक आठ जगहो पर Entry- Exit की सुविधा मिलेगी. आठ में से 6 जगहों पर प्रवेश- निकास का काम पूरा हो चुका है जबकि बाकी दो जगहों पर काम चल रहा है. 30 सितंबर के बाद फरीदाबाद में इस एक्सप्रेस-वे को ट्रैफिक के लिए कभी भी खोला जा सकता है.
इस एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-65 पर Entry-Exit की सुविधा दी जाएगी. यहां पर इंटरचेंज बनाया जा रहा है. यही से जेवर एयरपोर्ट के लिए बनाए जा रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश- निकास किया जा सकेगा. बल्लभगढ़, सेक्टर-2, तिगांव, IMT की ओर से वाहन वाहन चालकों के लिए सेक्टर-2 के सामने कट बना दिया गया है. इससे आगे सेक्टर-8 के सामने प्रवेश-निकास बनाए गए हैं.
इसी तरह सेक्टर-14 पर प्रवेश- निकास बनाने के साथ-साथ सेक्टर-17 पेट्रोल पंप के पास प्रवेश-निकास बनाया गया है. यहां से ग्रेटर फरीदाबाद और विभिन्न सेक्टर के लोग एक्सप्रेसवे पर उतर- चढ़ सकेंगें. सेक्टर-29 मोड़ से आगे पुलिस लाइन से पहले Entry-Exit की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है. इससे आगे एत्मादपुर में एलिवेटेड फ्लाईओवर से भी एक्सप्रेसवे पर उतरने-चढ़ने की व्यवस्था का जा रही है. इसके अलावा दिल्ली-फरीदाबाद की सीमा में जैतपुर-मीठापुर के सामने भी इस एक्सप्रेसवे पर Entry-Exit की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
यहां से मिलेगी KMP एक्सप्रेस-वे पर Entry-Exit
सेक्टर-65 से मंडकौला तक इस एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक दौड़ रहा है. यहां पिछले साल ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई थी. इस एक्सप्रेसवे पर कैल गांव में उतार-चढ़ाव पहले ही बन चुका है. यहां से दिल्ली- आगरा हाईवे पर आवाजाही हो रही है. उधर, कैल गांव से करीब 22 किलोमीटर दूर मंडकौला-खलीलपुर गांव में इंटरचेंज बनाया गया है जहां से KMP एक्सप्रेसवे पर उतर-चढ़ सकते हैं.
फरीदाबाद- नोएडा के बीच आवाजाही होगी आसान
वर्तमान में फरीदाबाद से नोएडा के बीच आवाजाही के लिए लोगों को शहर के ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है लेकिन इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से इस समस्या से छुटकारा मिलेगा. महारानी बाग के पास वाहन चालक DND फ्लाईओवर पर चढ़कर आसानी से नोएडा आवागमन कर सकेंगे.
दिल्ली- फरीदाबाद में होगा टोल फ्री
दिल्ली-फरीदाबाद की सीमा में यह एक्सप्रेसवे टोल फ्री होगा. पलवल के मंडकौला गांव से पहले किरंज गांव में टोल प्लाजा शुरू हो चुका है. दिल्ली महारानी बाग से लेकर फरीदाबाद के कैल गांव में दिल्ली-आगरा-हाईवे पर उतरने-चढ़ने के लिए बनाए गए इंटरचेंज तक वाहन चालक टोल फ्री यात्रा कर सकते हैं. फरीदाबाद से गुजरने वाला यह पहला टोल फ्री एक्सप्रेस-वे होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!