दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में EWS सीटों पर 3 सितंबर से एडमिशन प्रक्रिया शुरू, इन कागजात की होगी जरूरत

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा दूसरी से नौवीं तक की आरक्षित पिछड़ा वर्ग (EWS) की सीटों पर 3 सितंबर से एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो रही है. शिक्षा निदेशालय की निजी स्कूल शाखा द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, सबसे पहले edudel.nic.in वेबसाइट पर EWS लिंक पर जाकर 13 सितंबर तक आनलाइन आवेदन करना होगा.

FotoJet 24

शिक्षा निदेशालय ने बताया है कि पहले कम्प्यूटराईज्ड ड्रा का आयोजन 20 सितंबर को होगा. ड्रा में चयनित बच्चों को 4 अक्टूबर तक एडमिशन के लिए स्कूल में रिपोर्ट करनी होगी. एक मोबाइल नंबर से एक ही आवेदन मान्य होगा. आवेदन के दौरान अभिभावकों का आधार कार्ड अनिवार्य है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

आवेदन से जुड़ी शर्तें

  • EWS सीट पर एडमिशन के लिए दिल्ली का निवासी होना चाहिए. इसके लिए रेजिडेंट सर्टिफिकेट और राजस्व विभाग द्वारा जारी आय प्रमाणपत्र मान्य होगा. जिसमें सालाना आय 1 लाख रूपए होनी चाहिए.
  • इसके अलावा BPL और AAY कार्डधारक भी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

हेल्पलाइन नंबर जारी

एडमिशन प्रक्रिया से जुड़ी शिकायतों एवं प्रश्नों को लेकर हेल्पलाइन नंबर 98181-54069 जारी किया गया है. एडमिशन को लेकर जिला उप शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में निगरानी सेल होगा जो दाखिला से जुड़ी शिकायतों पर सुनवाई करेगी. साथ ही कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ में चयनित बच्चों का एडमिशन सुनिश्चित करेगी. स्कूल एडमिशन को लेकर कैपिटेशन फीस/ डोनेशन फीस की मांग नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

सुधार के लिए करना होगा दोबारा आवेदन

अगर कोई आवेदक फॉर्म भरने के बाद उसमें सुधार करना चाहता है तो उसे पहले वाले आवेदन को हटाकर दोबारा से आवेदन करना होगा. साथ ही ड्रॉ में चयन के बाद अगर आवेदक स्कूल में एडमिशन के दौरान ऑनलाइन आवेदन से अलग कोई दूसरा पता भरता है तो ऐसी स्थिति में स्कूल एडमिशन को रद्द कर देगा. कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ के लिए आवासीय पता एडमिशन का मुख्य मानदंड है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

ये दस्तावेज जरूरी

  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट/ स्कूल आवंटन की पर्ची
  • बच्चे के दो फोटोग्राफ
  • बच्चे के आधार कार्ड की प्रति जरूरी
  • डेट ऑफ बर्थ के प्रमाण की स्वप्रमाणित प्रति
  • आवासीय प्रमाण की स्वप्रमाणित प्रति
  • स्कूल में एडमिशन के लिए वैध इनकम सर्टिफिकेट
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit