हरियाणा की साईबर सिटी के लिए खुशखबरी, मेट्रो संचालन से पहले 42 सड़कों पर तैयार होगा विकास का खाका

गुरुग्राम | हरियाणा की साईबर सिटी से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो का जाल बिछाने से पहले 42 प्रमुख सड़कों पर विकास का खाका तैयार किया जाएगा. इन सड़कों पर अगले 20 साल की योजनाओं की जानकारी गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) ने गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA), नगर निगम, PWD विभाग, NHAI, HSVP, HSIIDC, HVPN, DHBVN और नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से मांगी है.

Delhi Metro

मांगी गई ये जानकारियां

इन विभागों से जानकारियां मांगी गई है कि कौन- कौन सी सड़कों पर भविष्य में फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने की जरूरत है. किन सड़कों की भविष्य में ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर चौड़ाई बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी. पानी, सीवर और बरसाती नाले के स्थानांतरण या चौड़ाई बढ़ाने के बारे में जानकारी मांगी गई है. इसके अलावा,  बिजली विभाग से बिजली केबल भूमिगत करने या हाईटेंशन लाइन डालने की योजना के बारे में जानकारी देने को कहा गया है.

यह भी पढ़े -  द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ी लेटेस्ट खबर आई सामने, दिल्ली- NCR सहित IGI एयरपोर्ट का सफर होगा आसान

इन सड़कों से होकर निकलेगी मेट्रो

मेट्रो संचालन को लेकर गठित कार्यकारी और समन्वय समिति में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि शहर की 8 मुख्य सड़कों जिनमें राव गजराज सिंह मार्ग, मेजर सुशील ऐमा मार्ग, कार्टरपुरी मार्ग, रेजागलां रोड़, ओल्ड रेलवे रोड़, नेकीराम रोड़, कारगिल शहीद सुखबीर सिंह यादव रोड़ और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से होकर ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो निकलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटाखे जलाने की समय- सीमा निर्धारित, सिर्फ इतने टाइम कर पाएंगे आतिशबाजी

इसके अलावा, 34 सड़कों को मेट्रो लाइन ने क्रॉस करना है. इनमें सेक्टर- 29 की मुख्य सड़क, भगवान महावीर रोड, श्रीमती संतोष यादव रोड, सेक्टर-  40 रोड, राव रूपचंद मार्ग, झाड़सा रोड, सेक्टर- 46 रोड, समसपुर- तिगरा रोड, सेक्टर-39 रोड, सतपाल मित्तल रोड, गुरुग्राम-सोहना रोड, खांडसा रोड, ओल्ड खांडसा रोड, पटौदी रोड, सेक्टर- 37 रोड, बसई रोड, सेक्टर- 9 रोड़, सूर्य विहार रोड, HSVP मार्केट रोड, न्यू रेलवे रोड, हनुमान मंदिर रोड़ आदि शामिल हैं.

सड़क का डिजाइन तैयार करेगा GMRL

GMRL द्वारा मेट्रो स्टेशन के आसपास की 300 मीटर सड़क का डिजाइन तैयार किया जाएगा. मेट्रो स्टेशन के आसपास सड़क पर फुटपाथ, जेबरा क्रॉसिंग, सड़क के बीच में कट आदि का डिजाइन GMRL द्वारा डिटेल डिजाइन सलाहकार से तैयार करवाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ी लेटेस्ट खबर आई सामने, दिल्ली- NCR सहित IGI एयरपोर्ट का सफर होगा आसान

यह है योजना?

ओल्ड गुरुग्राम में 28.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी. इस रूट पर 27 स्टेशन बनाने की योजना है. 5,452 करोड़ रूपए की इस परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार हो चुकी है. यहां पर मेट्रो परिचालन के लिए वर्ल्ड बैंक से 1,075 करोड़ रूपए की वित्तीय मदद मांगी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit