पेरिस पैरालंपिक में भारत के खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, टोक्यो ओलम्पिक का तोड़ा रिकॉर्ड; खेल अभी बाकी है!

स्पोर्ट्स डेस्क | पेरिस पैरालंपिक गेम्स में हिंदुस्तान के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल की बदौलत देश- दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. देश के खिलाड़ियों ने पैरिस पैरालंपिक में वो कारनामा कर दिखाया है जो आज तक नहीं हुआ था. इस बार के पैरालंपिक में एथलेटिक्स में मिली अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी के चर्चे भी है. भारत ने इस बार दुनिया को चौंकाया है. ये बताते हुए कि अब उसने ट्रैक एंड फील्ड के इवेंट में निपुणता हासिल कर ली है.

IMG 20240904 WA0005

एथलेटिक्स में भारत ने लिखी नई कहानी

पेरिस पैरालंपिक में भारत ने एथलेटिक्स में अपनी सफलता की नई कहानी लिखी है. उसने यहां एथलेटिक्स में वो किया है, जो पहले इस खेल में तो क्या पैरालंपिक खेलों के इतिहास में दूसरे किसी भी खेल में नहीं किया. भारत ने टोक्यो पैरालंपिक के इतिहास को ध्वस्त करते हुए 20 मेडल जीत लिए हैं.

टोक्यो पैरालंपिक का रिकॉर्ड ध्वस्त

ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, ना इस खेल में ना ही किसी और खेल में. सबसे बड़ी बात अभी पेरिस पैरालंपिक खत्म नहीं हुआ. मतलब एथलेटिक्स में जीते मेडल की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है. पेरिस में पहले 6 दिनों में ही 20 मेडल जीतकर हिंदुस्तान ने पैरालंपिक खेलों के इतिहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. पहले 6 दिनों के खेल में भारत ने पेरिस पैरालंपिक में 3 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज जीते हैं. जबकि टोक्यो पैरालंपिक में 19 पदक भारत की झोली में आए थे.

इन खिलाड़ियों ने लिखी मेडल जीतने की कहानी

  • एथलेटिक्स में प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर T35 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया.
  • पुरुषों के हाई जंप T47 इवेंट में निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीता.
  • योगेश काथुनिया ने मेंस डिस्कस थ्रो F56 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.
  • मेंस जैवलिन थ्रो F64 इवेंट में सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक की तरह ही यहां पर भी गोल्ड मेडल जीता.
  • दीप्ति जीवांजी ने महिलाओं की 400 मीटर T20 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
  • शरद कुमार ने मेंस हाई जंप T63 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.
  • T63 इवेंट में ही मरियप्पन थांगेवेलु ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
  • पुरुषों के जैवलिन थ्रो F46 इवेंट में अजीत सिंह ने सिल्वर और सुंदर सिंह गुर्जर ने ब्रॉन्ज पर कब्जा किया.
  • अवनि लेखरा ने शूटिंग 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता.
  • मोना अग्रवाल ने भी 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
  • मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया.
  • रूबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
  • नितेश कुमार ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता.
  • मनीषा रामदास ने बैडमिंटन में वूमेंस सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
  • थुलासिमथी मुरुगेशन बैडमिंटन में वूमेंस सिंगल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.
  • सुहास एल यथिराज ने बैडमिंटन में मेंस सिंगल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.
  • शीतल देवी- राकेश कुमार ने तीरंदाजी में मिक्सड कंपाउंड में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
  • नित्या श्री सीवन ने बैडमिंटन में वूमेंस सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit