हरियाणा के इस जिले में शिमला जैसे मज़े, एडवेंचर पार्क और खूबसूरत झीलों के साथ उठाएं इन दिलकश नज़ारों का आनंद

रोहतक | शहर की रोजमर्रा की भाग दौड़ भरी जिंदगी से हर इंसान पीछा छुड़ाना चाहता है और शांति सुकून से दो पल प्रकृति की गोद में बिताना चाहता है. ऐसे में यदि किसी पहाड़ी इलाके की तरफ घूमने जाया जाए, तो इसका असर सीधे- सीधे हमारी जेब पर पड़ता है, लेकिन ज़्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.

Travel

आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जिसके लिए आपको ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है और ना ही ज्यादा पैसे खर्च करने की. जी हाँ! हरियाणा के रोहतक जिले में कई ऐसे प्रसिद्ध रमणीय स्थल हैं, जहां पर जाकर आप शांति के दो पल बिता सकते हैं.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

तिलियार झील

शहर में स्थित यह झील काफी खूबसूरत, मनमोहक और आकर्षक है. इसके किनारे बैठकर आप प्राकृतिक सुंदरता का भरपूर मजा उठा सकते हैं.

दुर्गा मंदिर

रोहतक में ही दुर्गा भवन मंदिर भी स्थित है. मां भवानी को समर्पित ये मंदिर आपको शांति का अनुभव करवाएगा.

चिल आउट जॉन द एडवेंचर पार्क

जो लोग एडवेंचर के शौकीन हैं, उनके लिए भी शहर के अंदर अच्छा खासा प्रबंध किया गया है. आप चिल आउट जॉन द एडवेंचर पार्क में भरपूर एडवेंचर्स का आनंद उठा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

भिंडावास झील

झीलों का आनंद उठाने के लिए अब आपको शिमला या किसी और पहाड़ी इलाके में जाने की जरूरत नहीं है. रोहतक में ही भिंडावल झील पर आप पिकनिक का लुत्फ उठा सकते हैं.

साईं मंदिर

शहर में स्थित साईं मंदिर भी काफी प्रसिद्ध है. यहां हर गुरुवार को भक्तों की काफी भीड़ लगती है.

बाबा मस्तनाथ मंदिर

जिले में स्थित बाबा मस्तनाथ का मंदिर काफी प्रसिद्ध है. इन्हें गुरु गोरखनाथ का अवतार माना जाता है. यहां आकर आप भक्ति भाव में लेना हो सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit