अब सेना में बढ़ेगी अग्निवीरों की संख्या, सैलरी में भी हो सकता है बदलाव

नई दिल्ली | केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ स्कीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. रक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अग्निपथ स्कीम में बदलाव जरूर किए जाएंगे, मगर यह सब सही समय पर होगा. कहा जा रहा है कि सेना में अग्निवीरों की संख्या बढ़ाने और उनके वेतन और पात्रता में बदलाव करने पर विचार- विमर्श चल रहा है. मिली खबरों के अनुसार, अग्निपथ योजना को लेकर यूनिट्स और संरचनाओं के अंदर सर्वे और फीडबैक प्रोसेस चल रहा है.

Agneepath scheme

जून 2022 में की गई थी अग्निपथ भर्ती स्कीम की घोषणा

सेना ने पहले ही सरकार को बदलावों पर सिफारिशें दे दी हैं. इन बदलावों को करने में देरी हो सकती है, मगर बदलाव किया जाना ही है. भारत सरकार ने जून 2022 में रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती स्कीम की घोषणा की थी, जिसके अंतर्गत भारतीय सैनिकों की भर्ती केवल 4 साल के लिए की जाती है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से अग्निपथ योजना के तहत, सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया में एक बड़े बदलाव की घोषणा की थी. इस योजना के तहत, सेना में 4 साल के लिए युवाओं की भर्ती का प्रावधान है.

यह भी पढ़े -  ICAR Karnal Jobs: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान करनाल में आई यंग प्रोफेशनल व फील्ड असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी

सेना में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कहा जाएगा अग्निवीर

उन्हें सेवानिवृत्ति के साथ सेवा निधि पैकेज दिए जाने की योजना भी है. स्कीम के तहत, सेना में शामिल होने वाले उम्मीदवार कों अग्निवीर कहा जाएगा. सेना की इस नई भर्ती स्कीम को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे, वायु सेना के चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नेवी चीफ एडमिरल आर हरि कुमार की उपस्थिति में पेश किया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा वन विभाग भर्ती नियमों में हुआ संशोधन, PMT के दौरान नहीं मापी जाएगी महिलाओं की छाती

युवाओं को पहले साल मिलता इतना पैकेज

अग्निपथ योजना का लक्ष्य आर्मी सर्विस की प्रोफाइल को उपयोगी बनाना है. अग्निपथ योजना के तहत, युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का पैकेज दिया जाता है, जो चौथे साल तक बढ़कर 6.92 लाख तक हो जाता है. इसके अतिरिक्त, इस योजना में रिस्क और हार्डशिप अलाउएंस भी मिलेंगे. 4 साल की नौकरी खत्म होने के पश्चात उन्हें 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि मिलती है, जो कर मुक्त होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit