अंबाला | हिंदुस्तान में ऐसे लोग बहुत से हैं जो शॉपिंग करना पसंद करते हैं, लेकिन महंगाई के इस दौर में बाजार में निकलना काफी मुश्किल हो जाता है. शॉपिंग के लिए हमारी जेब में अच्छा- खासा पैसा होना चाहिए. ऐसे में लोग अपने शौक को मार लेते हैं, लेकिन घबराइए मत आज हम आपको इसका भी तोड़ बता देते हैं. आज हम आपको हरियाणा में ही स्थित एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां पर आप दिल खोलकर खरीदारी कर सकते हैं वह भी बहुत कम खर्चे में.
50 रूपए से 400 रूपए में मिल जाते हैं बढ़िया कपडे
दरअसल, हम जिस बाजार की बात कर रहे हैं वह है अंबाला जिले में. यहां की मंडे मार्केट काफी सालों से लगती आ रही है. यह मार्केट अंबाला छावनी में लगती है, जहां आप 50 रूपए से लेकर ₹400 तक की रेंज में जबरदस्त कपड़े खरीद सकते हैं. पहले यह मार्केट अंबाला छावनी के सदर बाजार में लगाई जाती थी, लेकिन अब इसकी जगह बदलकर राय मार्केट कर दी गई है.
हरियाणा- पंजाब से आते हैं खरीददार
हरियाणा ही नहीं पंजाब के दुकानदार भी यहां आकर अपनी दुकान लगाते हैं. आज के समय में ये मार्केट एक सेल मार्केट के रूप में प्रसिद्ध हो चुकी है. यहां ब्रांडेड और शानदार कपड़े काफी कम दामों में आप खरीद सकते हैं. विदेशी ब्रांड के कपड़े भी सस्ते रेट में मिल जाते हैं. इस मार्केट की प्रसिद्धि इतनी है कि लोग दूर- दूर से यहां कपड़े खरीदने के लिए आते हैं. शाम के समय तो यहां खरीदारों की बहुत ज्यादा भीड़ होती है. बच्चों से लेकर बड़ों तक के कपड़े यहां उपलब्ध होते हैं. इसके अलावा, यदि आपको घरेलू सामान खरीदना है, तो वह भी आप यहां सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं.
दिल्ली के बाज़ारो को देती है ये टक्कर
काफी लंबे समय से मंडे मार्केट अंबाला छावनी में लगाई जा रही है. लोग इसे सोमवार का बाजार भी कहते हैं. इस मार्केट के जरिए ही कई छोटे दुकानदारों की रोजी- रोटी चल रही है. परमानेंट दुकानों के अलावा जो लोग रेहड़ी या फड़ी लगाकर सामान बेचते हैं, वह भी अपना गुजारा कर लेते हैं. अगर आप अभी सस्ती दामों पर घर का सामान खरीदना चाहते हैं, तो आपको जरूर इस मार्केट में आना चाहिए. आमतौर पर माना जाता है कि दिल्ली की मार्केट में सस्ते दरों पर सामान मिल जाते हैं, लेकिन अंबाला की ये मार्केट दिल्ली के बाजारों को टक्कर देती नजर आती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!