KBC में हॉट सीट पर पहुंचे ओलंपिक मेडलिस्ट मन्नू और अमन, अमिताभ बच्चन के साथ जमकर की मस्ती

नई दिल्ली | पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता मनु भाकर और अमन सेहरावत सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति (KBC) शो में पहुंचे. शो के दौरान उन्होंने 25 लाख रुपए की राशि जीती. अमन ने इस राशि को चौधरी फाउंडेशन और मनु ने गांव गोरिया की यूनिवर्सल शिक्षा समिति को दान कर दिया.

KBC Manu Bhakar Aman Sehrawat

वीरवार को प्रसारित हुए कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन से रूबरू हुई मनु ने बताया कि दान की गई राशि से समिति द्वारा बच्चों को शूटिंग की निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं अमन ने कहा कि दान में दी गई राशि से चौधरी फाउंडेशन महिलाओं और बच्चों की भलाई के लिए काम करेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

मनु ने सुनाया ‘मोहबत्तें’ का डायलॉग

हॉट सीट पर बैठे मनु और अमन सेहरावत से अमिताभ बच्चन ने एक- एक करके कई सवाल पूछे. बीच- बीच में अभिनेता ने दोनों खिलाड़ियों के खेलों के सफर के बारे में भी बातचीत की. इस दौरान मनु भाकर ने अमिताभ की फिल्म मोहब्बतें का डायलॉग सुनाया. वहीं अमन ने जब अमिताभ बच्चन से पूछा कि सर में सूट में कैसा लग रहा हूं तब अमिताभ ने कहा कि आप अच्छे लग रहे हैं.

अमन ने कहा कि आमतौर पर मुझे ऐसे सूट पहनने की आदत नहीं है क्योंकि मैं ज्यादातर लंगोट या रेसलिंग किट में ही रहता हूं. अमन ने आगे बताया कि उन्होंने पहलवान सुशील को देखकर रेसलिंग की शुरुआत की थी. भाई सागर के साथ 10 साल छत्रसाल स्टेडियम में प्रैक्टिस की. वही उनका घर है.

मनु से अमिताभ ने पूछा ये सवाल

मनु ने कहा कि उनकी माता ने उन्हें हमेशा आजादी दी और खेलने के लिए प्रेरणा दी है. बातचीत के दौरान अमिताभ बच्चन ने एक सवाल के रूप में एक फिल्म के गाने का ऑडियो सुनाया. इसके बाद, उन्होंने मनु से पूछा कि इस गाने का मुख्य किरदार कौन है.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

मनु ने इसका जवाब देते हुए कहा कि प्यार मोहब्बत की बातें शाहरुख खान करते हैं, तो इसीलिए सही जवाब शाहरुख खान होना चाहिए. इसपर अमिताभ बच्चन ने कहा कि प्यार मोहब्बत तो हमने भी फिल्मों में काफी किया है, आपने मेरा नाम क्यों नहीं दिया. इस पर मनु ने जवाब दिया कि आपका नाम इसके ऑप्शन में नहीं था इसीलिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit