17 सितंबर से शुरू हो रहे हैं पितृपक्ष, भूल कर भी ना करें इन तीन चीजों की खरीदारी

ज्योतिष | इस साल पितृपक्ष की शुरुआत 17 सितंबर से हो रही है, जो 2 अक्टूबर तक रहने वाला है. अगर आपके पितृ भी आपसे नाराज है, तो आप पितृपक्ष के दौरान उन्हें काफी आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं. पितरों का प्रसन्न होना काफी जरूरी होता है, पितृ पक्ष के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता जैसे- नया घर, नई गाड़ी, जमीन, वस्त्र इत्यादि की खरीदारी जैसे कार्यों पर रोक लग जाती है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको पितृपक्ष के दौरान किन चीजों को भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए.

यह भी पढ़े -  29 अक्टूबर से शुरू हो रहा दीपावली का 5 दिनों का पर्व, देखें पूजा का शुभ मुहर्त

Pitru Paksha 1

भूलकर भी ना करें इन 3 चीजों की खरीदारी

  • कहा जाता है कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है, ऐसे में हमें पितृपक्ष में झाड़ू कभी भी नहीं खरीदनी चाहिए. ऐसा करने से धन हानि हो सकती है, इसीलिए हमें पितृपक्ष में भूलकर भी झाड़ू घर नहीं लानी चाहिए.
  • पितृपक्ष में नमक की खरीदारी को बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता, अर्थात हमें नमक खरीदने से बचना चाहिए. कहा जाता है कि इसके तीक्षण स्वाद की वजह से हमें श्राद्ध पक्ष में इसे नहीं चखना चाहिए.
  • शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाया जाता है, शनि की दृष्टि तीक्षण होती है. ऐसे में हमें पितृपक्ष के दौरान सरसों के तेल को भी खरीद कर अपने घर नहीं लाना चाहिए.
यह भी पढ़े -  दीपावली से पहले कई बड़े ग्रह कर रहे नक्षत्र परिवर्तन, इन 5 राशियों की लगेगी लॉटरी; बरसेरी मां लक्ष्मी की कृपा

शास्त्रों में दी गई जानकारी के अनुसार, अगर पितृपक्ष में हम इन तीनों चीजों में से किसी को भी चीज को अपने घर में लाते हैं, तो त्रिदोष लग जाता है. इसके विपरीत, अगर आप इन चीजों का दान करना चाहे, तो कर सकते हैं. त्रिदोष जीवन में कई प्रकार की परेशानियों को बढ़ा देता है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit