हरियाणा के इस एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर लगाए जाएंगे स्पीड ट्रैकर, थोड़ी सी भी बढ़ी स्पीड- तुरंत कटेगा मोटा चालान

फरीदाबाद | दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड का निर्माण कार्य अब अपने अंतिम चरण में है. जल्दी ही, यहां यातायात शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा यहां पर सभी आधारभूत सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है. निर्धारित समय सीमा से अधिक की स्पीड में चलने वाले वाहनों की ट्रैकिंग के लिए स्पीड ट्रैकर लगाए जा रहे हैं. एक्सप्रेसवे पर स्क्रीन लगाने का काम भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

express way

इलाहाबाद में चल रहा अंतिम चरण का कार्य

गौरतलब की फरीदाबाद के बाईपास रोड को दिल्ली- मुंबई- एक्सप्रेस वे लिंक रोड के रूप में विकसित किया जाएगा. इस एक्सप्रेस वे का जो हिस्सा फरीदाबाद की सीमा में आता है, वहां पर अंतिम चरण में काम चल रहा है. यहां से गुजरने वाले वाहनों की स्पीड कितनी होगी, यह भी निर्धारित किया जा चुका है. किस वाहन को कितनी गति सीमा पर चलना है इसके लिए NHAI की तरफ से रोड पर स्पीड लिमिट दर्शाने वाले बोर्ड लगाए गए हैं. यहां से गुजरने वाली कार आदि के लिए स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटा और ट्रक इत्यादि वाहनों के लिए 80 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

एक्सप्रेसवे पर लगाए जाएंगे कैमरे

जो चालाक इस तय लिमिट से अधिक की स्पीड से वाहन चलाएंगे उन्हें मॉनिटर करने के लिए स्पीड ट्रैकर लगाए जा रहे हैं. सेक्टर 2 के पास और सेक्टर 17 के पास स्थित मुख्य सड़क पर स्क्रीन लगाने का काम भी किया जा रहा है. वाहनों का निरीक्षण करने के लिए कैमरे भी इंस्टॉल किया जा रहे हैं. जब एक्सप्रेस वे से यातायात शुरू कर दिया जाएगा. उसके बाद, इन कैमरों को भी एक्टिव कर दिया जाएगा. यहां से जो वाहन गुजरेंगे उनकी स्पीड को दर्शाने के लिए यहां स्क्रीन लगाई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit