हरियाणा रोडवेज ने रोहतक- चरखी दादरी- अलवर रूट पर एक और बस के संचालन को दिखाई हरी झंडी, देखें रूट और टाइमिंग

चरखी दादरी | हरियाणा परिवहन विभाग (Haryana Transport Department) यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए रोहतक- दादरी- अलवर सड़क मार्ग पर एक और अतिरिक्त बस सेवा के संचालन को हरी झंडी दिखा दी गई है. चरखी दादरी रोडवेज डिपो के एक अधिकारी ने बताया कि अब इस रूट पर 2 बसें संचालित होगी, जिससे 2 डिपो से सफर करने वाले यात्रियों को फायदा पहुंचेगा. इस बस के संचालन से रोहतक- चरखी दादरी से राजस्थान के लिए बेहतर परिवहन कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

Haryana Roadways Bus Rewari

ये रहेगा टाइम- टेबल

अलवर तक सफर करने वाली यह बस रोहतक से दोपहर 2 बजे रवाना होकर चरखी दादरी बस स्टैंड पर ठहराव करेगी. यहां से बस शाम 4 बजे रवाना होकर रात साढ़े 8 बजे अलवर पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में अगले दिन सुबह सवा 5 बजे अलवर से रवाना होकर सुबह साढ़े 9 बजे चरखी दादरी और 11 बजे रोहतक बस स्टैंड पर आगमन करेगी. इसके अलावा, चरखी दादरी बस स्टैंड से अलवर के लिए रोजाना सुबह साढ़े 7 बजे बस संचालित हो रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

ये रहेगा रूट

रोहतक डिपो से अलवर के लिए संचालित होने वाली यह बस वाया चरखी दादरी, आदमपुर, बधवाना, आकोदा, महेंद्रगढ़, नारनौल, जखराना, बहरोड़, बरड़ोद, ततारपुर चौराहा होकर अलवर का सफर तय करेगी. अतिरिक्त बस सेवा शुरू होने से जहां यात्रियों को राहत पहुंचेगी, तो वहीं साथ ही रोडवेज विभाग के राजस्व में वृद्धि होगी.

रोहतक से वाया चरखी दादरी होते हुए अलवर रूट पर पिछले काफी दिनों से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हो रही थी. इसको देखते हुए एक अतिरिक्त बस सेवा के संचालन की आवश्यकता महसूस हो रही थी. ऐसे में इस अतिरिक्त बस के संचालित होने से यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा- नवीन शर्मा, महाप्रबंधक, चरखी दादरी डिपो

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit