नया सिस्टम हुआ लॉन्च, अब हाईवे पर जरा सी हुई चूक; देना पड़ेगा डबल टोल

नई दिल्ली | भारत में अब एक नए सिस्टम की शुरुआत कर दी गई है. यह सिस्टम जीपीएस आधारित होगा, जिसके अनुसार GNSS के जरिए टोल वसूला जाएगा. नई व्यवस्था के लागू होने के बाद यदि आप गलती करते हैं, तो आपको डबल टोल टैक्स भी देना पड़ सकता है. इस सिस्टम के तहत आप जितने किलोमीटर की यात्रा करते हैं आपको उतना ही टैक्स देना पड़ता है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Toll Tax Plaza

गाड़ियों में लगाई जाएगी GNSS डिवाइस

इस सिस्टम के तहत हर गाड़ी में एक GNSS डिवाइस लगाई जाएगी, इसके आधार पर टोल की गणना की जाएगी. इतना ही नहीं, हाईवे पर इन गाड़ियों के लिए अलग से लेन भी बनाई जाएगी. ऐसी कोई भी गाड़ी जिसमें यह डिवाइस नहीं होगी और वह जीपीएस टोल वाली लेन से गुजरेगी, तो वाहन चालक के लिए अच्छी खासी मुसीबत हो सकती है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

देना पड़ सकता हैं दोगुना टैक्स

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कि यदि आपकी गाड़ी में डिवाइस नहीं लगी है और आप इस लेन से जाते हैं, तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है. ऐसी स्थिति में आपको डबल टोल भी देना पड़ सकता है. इस व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद हाईवे से गाड़ी गुजारते समय आप इस लेन का जरूर ध्यान रखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit