दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी, DTC की नई ऐप से पता लगेगा कहां है आपके रूट की बस

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) अपनी इलेक्ट्रिक बसों की निगरानी करने के लिए एक ऐप्लिकेशन लाने वाली है. इसके माध्यम से इन इलेक्ट्रिक बसों पर नजर रखी जाएगी. इस ऐप के लिए DTC ने कुछ महीने पहले टेंडर जारी किया था, जो सफल रहा है. यह टेंडर क्यू टी लोड्स टेक एंड ट्रांजिट कंपनी को मिला है. कंपनी के निदेशक सिद्धार्थ जैन ने बताया कि ऐप बनाने का काम अक्टूबर से शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में मुफ्त मिलती ये सुविधाएं, बस करना होगा ये छोटा सा काम

dtc driver job 2021

One Delhi App से जोड़ा जाएगा ऐप

उन्होंने बताया कि आगे चलकर इस व्यवस्था को वन दिल्ली ऐप (One Delhi App) से भी जोड़ा जा सकता है. इस व्यवस्था के जरिए बस में यात्रा करने वाले यात्री स्टॉप पर पहुंचने से पहले बसों के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ऐप के जरिए यात्रियों को पता चल सकेगा कि स्टॉप पर बस कितने बजे आएगी और इसकी लोकेशन भी इस ऐप के जरिए पता लगाई जा सकती है. किस रूट की बस उनके बस स्टॉप पर कितने बजे आएगी और बस अभी कहां पर है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के इस बाजार में मिलते हैं कौड़ियों के भाव कंबल, थैले भर- भर ले जाते हैं लोग; सर्दियों की शॉपिंग के लिए बेस्ट बाजार

इस नई ऐप के जरिए डिपो से बस के निकलने व बस स्टॉप पर यात्रियों को बैठाने और उतारने की जानकारी अधिकारियों को मिलेगी. साथ में बस के ऐसे ड्राइवर भी पकड़ में आएंगे जो बस रोके बिना ही स्टॉप के सामने से निकल जाते हैं.

DTC किलोमीटर के हिसाब से करती है भुगतान

दरअसल, DTC की इलेक्ट्रिक बसें किलोमीटर स्कीम के तहत आ रही हैं. ये बसें प्राइवेट कंपनियों की हैं. DTC प्राइवेट कंपनियों को प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करेगी. बसों का संचालन बेहतर तरीके से हो सके, इसके लिए उनकी निगरानी जरूरी है. ऐसे में ये नई ऐप डीटीसी की निगरानी के लिए चलाई जा रही है. आपको बता दें कि डीटीसी के पास अभी 1600 इलेक्ट्रिक बसें हैं. आने वाले समय में इन बसों की संख्या के आंकड़े में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit