HSSC ने जारी की विभिन्न ग्रुपों के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची, देखें एग्जाम शेड्यूल

पंचकूला | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में ग्रुप नंबर 1,2, 56, 57 व ग्रुप नंबर 6 की परीक्षा हो चुकी है. अब आयोग की तरफ से बाकी बचे हुए ग्रुपों के लिए भी लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. फिलहाल, पोस्ट वाइज उम्मीदवारों की शॉर्ट लिस्टिंग की जा रही है तथा उन्हें परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

जारी हुई शार्टलिस्ट

HSSC ने विज्ञापन संख्या 11/ 2024 के तहत, विज्ञापित ग्रुप 10, 14, 15, 18, 39, 40, 41, 42, 45, 62, 63 के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग कर ली. आयोग की तरफ से चार गुना उम्मीदवारों की सूचीजारी कर दी गई है. ऐसे में सभी उम्मीदवार इस लिस्ट को चेक कर सकते हैं और देख सकते हैं कि किन- किन उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किया गया है.

यह भी पढ़े -  कांग्रेस आलाकमान के आदेशों से पहले ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा विस में शुरू में ही दिखाए गर्म तेवर

14 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित होगी परीक्षा

आयोग की तरफ से एडमिट कार्ड का लिंक भी जारी कर दिया गया है. ग्रुप नंबर 10 की परीक्षा कल पंचकूला में इवनिंग शिफ्ट में आयोजित होगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार कल ग्रुप नंबर 10 की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. HSSC की तरफ से 14 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक लगातार विभिन्न ग्रुपों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. यह सभी परीक्षाएं पंचकूला में इवनिंग शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में किसानों के लिए अच्छी खबर, BJP सरकार ने धान खरीद को लेकर लिया ये फैसला

इस प्रकार रहेगा परीक्षाओं का शेड्यूल

ग्रुप नम्बर 10 (सांख्यिकी सहायक) की परीक्षा 14 सितंबर 2024, ग्रुप 14 (इंस्पेक्टर लीगल मेट्रोलॉजी) की परीक्षा 15 सितंबर, ग्रुप 15 (फार्मास्युटिकल जॉब्स) की परीक्षा 16 सितंबर, ग्रुप 18 (लायब्रेरियन/असि. लायब्रेरियन) की परीक्षा 17 सितंबर, ग्रुप 39 (बी.एससी. माइक्रोलॉजी जॉब्स) की परीक्षा 18 सितंबर, ग्रुप 40 (मेसन) की परीक्षा 19 सितंबर, ग्रुप 41 (प्लम्बर) की परीक्षा 20 सितंबर, ग्रुप 45 (10+2 एग्रीकल्वर पोस्ट्स) की परीक्षा 21 सितंबर, ग्रुप 62 (इलेक्टॉनिक्स और संचार में आईटीआई कोर्स) की परीक्षा 23 सितंबर, ग्रुप 63 (जूनियर एनवॉयरमेंटल इंजीनियर) की परीक्षा 24 सितंबर व ग्रुप 42 (प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी पोस्ट्स) की परीक्षा 25 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit