HBSE की सेकेंडरी- सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं 16 अक्टूबर से शुरू, इस प्रकार रहेगा परीक्षाओं का शेड्यूल

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की तरफ से सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/ मुक्त विद्यालय) की पूरक परीक्षाएं संचालित करवाई जानी हैं. यह परीक्षाएं 16 अक्टूबर से शुरू होंगी. परीक्षाओं का तिथि- पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड किया जा चुका है.

BSEH Haryana Board

 बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी

सभी परीक्षाओं का समय दोपहर 02:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर वी. पी. यादव की तरफ से यह सारी जानकारी साझा की गई है. अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/ मुक्त विद्यालय) सीटीपी, ओसीटीपी, रि- अपीयर, कम्पार्टमेंट (EIOP), अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की परीक्षाएं 16 अक्टूबर से शुरू होकर 09 नवम्बर 2024 तक संचालित की जाएगी.

इस प्रकार संचालित की जाएगी परीक्षाएं

उन्होंने बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक/ मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 16 अक्तूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर, 2024 तक तथा सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/ मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 09 नवम्बर, 2024 तक संचालित की जाएगी. डॉ. वी.पी. यादव ने जानकारी दीं कि इसके अतिरिक्त डी.एल.एड. प्रवेश वर्ष 2023- 25 की प्रथम वर्ष (नियमित) (फॉर माइनॉरिटी कॉलेज ओनली) अक्टूबर- 2024 परीक्षाएं 16 अक्टूबर से शुरू होकर 26 अक्टूबर, 2024 तक संचालित करवाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit