इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार की नई स्कीम से 10 हजार तक सस्ते होंगे वाहन

नई दिल्ली | इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है. केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमार स्वामी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नई सब्सिडी स्कीम ‘ई- ड्राइव स्कीम’ योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है.

Electric Vehical

10 हजार रूपए सस्ते होंगे वाहन

एचडी कुमारस्वामी ने बताया कि यह योजना 2 साल के लिए लांच की गई है और इस नई स्कीम से दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन ई- बाइक व ई- स्कूटर 10 हजार रूपए तक सस्ते हो जाएंगे. वहीं, इलेक्ट्रिक 3 पहिया वाहनों की कीमत में 50 हजार रूपए तक की गिरावट दर्ज होगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 100% सपोर्ट

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बैटरी से चलने वाले दोपहिया, एम्बुलेंस, ट्रक और तीन पहिया वाहनों के लिए दो साल की अवधि में 10,900 करोड़ रुपए के आउटले के साथ PM ई- ड्राइव स्कीम को मंजूरी दी है. पीएम ई- ड्राइव के तहत, 88,500 साइटों पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 100% सपोर्ट दिया जाएगा. इस योजना में इलेक्ट्रिक कार और हाईब्रिड वाहन शामिल नहीं किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

स्कीम में शामिल किए जाने के नियम

  • E- स्कूटर की स्पीड कम से कम 1 घंटे में 40 किलोमीटर की होनी चाहिए.
  • वाहन में लिथियम- आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
  • फुल चार्ज पर वाहन कम- से- कम 80 किलोमीटर तक चलना चाहिए.
  • वाहन की मैन्युफैक्चरिंग 50% से ज्यादा लोकल लेवल पर होना चाहिए.

आधार प्रमाणित ई- वाउचर तैयार होंगे

इस योजना के तहत, हेवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री EV खरीदने वालों के लिए ई- वाउचर पेश करेगा. गाड़ी खरीदने के समय स्कीम पोर्टल पर खरीदारों के लिए आधार प्रमाणित ई- वाउचर तैयार होंगे. ये वाउचर तय करेगा कि डीलरशिप से खरीदार को सब्सिडी दिए जाने में कहीं कोई गड़बड़ी न हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit