हरियाणा कांग्रेस ने जारी की 40 मेंबरी स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सोनिया- राहुल गांधी सहित इन धुरंधरों के नाम शामिल

नई दिल्ली | आगामी विधानसभा चुनावों के चलते कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने प्रदेश में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी के साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजावरिंग, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नाम शामिल है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में हुआ धुंध का आगाज, 1 नवंबर से शुरू होगा ठंड का दौर; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

CONGRESS

इन दिग्गजों के नाम हैं शामिल

इस लिस्ट में अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस हरियाणा अध्यक्ष उदयभान, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला, विनेश फोगाट और दीपेंद्र हुड्डा, अजय माकन, बीरेंद्र सिंह, भूपेश बघेल, जय प्रकाश, राज बब्बर, सतपाल ब्रह्मचारी, सुप्रिया श्रीनेत, कैप्टन अजय यादव, अलका लांबा और बजरंग पूनिया जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं.

कांग्रेस ने 90 में से 89 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

कांग्रेस ने प्रदेश की 90 सीटों में से 89 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. भिवानी विधानसभा सीट कांग्रेस ने सीपीआई (एम) को दी है. बता दें कि प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा. 8 अक्टूबर को मतगणना होगी. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पहले ही खत्म हो चुकी है. सभी पार्टियां अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गई हैं. भाजपा पहले ही अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की जा चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit