Haryana Weather Update: मौसम ने बदला रंग, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें

कैथल । जिले में मंगलवार सुबह बादल छाने से किसानों की चिंता बढ़ी है. किसानों का कहना था कि मौसम में बदलाव से गेहूं की फसल में नुकसान की संभावना है. जिले में कई जगहों पर गेहूं कटाई का काम जोरों पर है, ऐसे में अगर बूंदाबांदी हुई तो फसलों को नुक़सान होगा.

कृषि विज्ञान केन्द्र विशेषज्ञ रमेश चंद्र ने बताया कि मौसम (Haryana Weather Update) ने फिर से करवट ली है. आसमान में छाए हुए बादलों को देखकर अगले 24 घंटों में बारिश होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

SAD KISAN

कटी हुई फसलों को ज्यादा नुकसान

उन किसानों को ज्यादा नुकसान हो सकता है जिन्होंने गेहूं की कटाई कर ली है और अभी थ्रेसर से दाने नहीं निकाले हैं. ऐसे में बारिश होने से गेहूं की बांधी हुई पुली भीग कर मिट्टी के सम्पर्क में आते ही अंकुरित हो जाएगी और गेहूं का दाना पूरी तरह से खराब हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

नमी से गेहूं की खरीद प्रभावित

कैथल की मंडी में गेहूं में नमी होने से खरीद प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी दो दिनों तक गेहूं की फसल की कटाई न करवाएं. मौसम साफ होने पर ही गेहूं की कटाई करवाएं और रात के समय कम्बाइन से गेहूं की फसल न निकलवाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit