हरियाणा में रेल कनेक्टिविटी कार्य के चलते घंटों देरी से चल रही ट्रेनें, 18 सितंबर तक रद्द रहेगी ये एक्सप्रेस गाड़ियां

सोनीपत | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक परेशानी बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि दिल्ली- अंबाला रेलवे लाइन (Delhi- Ambala) पर एक्सप्रेस ट्रेनों से लेकर पैसेंजर ट्रेनें घंटों की देरी से संचालित हो रही है, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. ये ट्रेनें 36 मिनट से लेकर कई घंटों की देरी से सोनीपत रेलवे स्टेशन पर आगमन कर रही है.

Indian Railway Train

वहीं, दिल्ली- अंबाला रेलवे लाइन पर अप- डाउन की तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को 18 सितंबर तक रेल कनेक्टिविटी कार्य के चलते रद्द किया गया है. बता दें कि दिल्ली मंडल के पलवल रेलवे स्टेशन व न्यू पृथला (DFCC) के बीच यार्ड कनेक्टिविटी के लिए काम किया जा रहा है. इसके चलते कई ट्रेनें समय पर रवाना होने के बावजूद भी अन्य स्टेशनों पर देरी से पहुंच रही हैं. ऐसे में यात्रियों को स्टेशन पर घंटों लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सेक्शन में दिल्ली- कटरा एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, सफर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपए

रद्द ट्रेनों की लिस्ट

रेलवे ने नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मुंबई से अमृतसर रूट पर चलने वाली (ट्रेन नंबर 11057) दादर एक्सप्रेस को 15 सितंबर व अमृतसर से मुंबई रूट की (ट्रेन नंबर 11058) दादर एक्सप्रेस को 18 सितंबर तक रद्द किया है. डॉ. आंबेडकर नगर से कटरा रूट पर चलने वाली (ट्रेन नंबर 12919) मालवा एक्सप्रेस को 16 सितंबर व (ट्रेन नंबर 12920) मालवा एक्सप्रेस को 18 सितंबर तक रद्द किया है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

इसके अलावा आगरा से होशियारपुर रूट पर चलने वाली (ट्रेन नंबर 11905) होशियारपुर एक्सप्रेस 17 सितंबर व (ट्रेन नंबर 11906) को 18 सितंबर तक रद्द किया गया है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेल कनेक्टिविटी कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है, लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit