फरीदाबाद | हरियाणा के पुलिस महानिदेशक डीजीपी सत्यजीत कपूर सिंह ने आदेश दिया है, जिसके तहत अब जिला पुलिस कामकाजी महिलाओं की लिस्ट तैयार करेगी. इनके इमरजेंसी कांटेक्ट वाले मोबाइल नंबर को भी दर्ज किया जाएगा. पुलिस विभाग द्वारा हरियाणा 112 आदि एप मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के लिए भी अपील की जाएगी. ऐसा करने से महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकेंगी.
काफी संख्या में महिलाएं करती हैं काम
बता दें कि वर्तमान में हरियाणा की औद्योगिक नगरी के रूप में जाने जाने वाली फरीदाबाद में छोटी- बड़ी 25,000 से ज्यादा औद्योगिक इकाइयों में 8 लाख के लगभग कामगार काम करते हैं. इनमें 2 लाख से अधिक महिलाएं भी काम करती हैं. यह महिलाएं रोज अलग- अलग कंपनियों, फैक्ट्री आदि में ड्यूटी करने के लिए जाती है. इसके अलावा, फरीदाबाद से दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, पलवल आदि शहरों में भी महिलाएं काम के लिए आवागमन करती हैं.
दूसरी तरफ जिले की औद्योगिक इकाइयों के अलावा 100 से भी ज्यादा सरकारी और गैर सरकारी संस्थान हैं, जहां महिलाएं काम करती हैं. ऐसे में अब पुलिस विभाग द्वारा इन सभी महिलाओं की लिस्ट तैयार की जाएगी, ताकि समय- समय पर इन महिलाओं से संपर्क किया जा सके और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
बदला गया ये नियम
गौरतलब है कि डीजीपी शत्रु जीत कपूर ने बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा की भी समीक्षा की. उन्होंने बताया कि अब से पहले डायल 112 पर कॉल करने के बाद एक फॉर्म को भरना पड़ता था, लेकिन अब इस नियम को हटा दिया गया है. अब जो भी महिला डायल 112 पर कॉल करेगी, तो उसे अपनी यात्रा का विवरण देना होगा. इसके अलावा, उसे अपनी जगह और व्हाट्सएप नंबर भी पुलिस से साझा करना होगा.
डायल 112 की कार्यप्रणाली की हुई समीक्षा
बता दें कि पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित पुलिस मुख्यालय में डीजीपी द्वारा राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की गई थी. इस दौरान उन्होंने कामकाजी महिलाओं का डाटा तैयार करने और डायल-112 की कार्य प्रणाली पर भी चर्चा की थी.
इस विषय में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि डायल 112 पर महिलाओं द्वारा यात्रा का विवरण देने के बाद शुरू से अंत तक उनकी निगरानी की जाएगी ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. खास तौर पर रात के समय यात्रा करने वाली महिलाएं पुलिस के साथ जानकारी शेयर करने पर खुद को सुरक्षित महसूस कर पाएंगी. पुलिस टीम के द्वारा लगातार उनकी लोकेशन की जांच की जाती रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!