खुशखबरी: त्योहारी सीजन पर हरियाणा को 28 स्पेशल ट्रेनों की सौगात, अंबाला कैंट स्टेशन पर प्लेटफॉर्म किए निर्धारित

अंबाला | भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है. बता दें कि इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे ने पहले ही समय- सारिणी और तारीखों का निर्धारण कर दिया था.

Railway Station

अड़चनें हुई दूर

इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव को लेकर अंबाला मंडल के विभागीय अधिकारी पिछले कई दिनों से प्रयास कर रहे थे, लेकिन पूर्व में चल रही ट्रेनों की समय सारिणी के कारण कुछ अड़चनें आ रही थी जोकि अब दूर हो गई है. स्पेशल ट्रेनों के लिए अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक से लेकर 7 का निर्धारण किया गया है.

यह भी पढ़े -  Indian Railways: कोहरे की वजह से थमेंगे रेलगाड़ियों के पहिए, 3 महीने के लिए रद्द हुई 10 ट्रेनें

अप ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 04075 नई दिल्ली- कटरा का ठहराव प्लेटफार्म- 7
  • ट्रेन नंबर 04623, बिलासपुर- कटरा का प्लेटफार्म- 4
  • ट्रेन नंबर 04529, वाराणसी- बठिंडा प्लेटफॉर्म- 6
  • ट्रेन नंबर 04517, गोरखपुर- चंडीगढ़ प्लेटफार्म- 6
  • ट्रेन नंबर 04577, पटना- फिरोजपुर प्लेटफार्म- 2
  • ट्रेन नंबर 04211, वाराणसी- चंडीगढ़ प्लेटफार्म- 2
  • ट्रेन नंबर 04053, सहारनपुर- अंबाला का प्लेटफार्म- 3
  • ट्रेन नंबर 05005, गोरखपुर- अमृतसर प्लेटफार्म- 6
  • ट्रेन नंबर 05049, छपरा- अमृतसर प्लेटफार्म- 6
  • ट्रेन नंबर 05565, सहरसा- सरहिंद प्लेटफार्म- 6
  • ट्रेन नंबर 04822, हरिद्वार- भगत की कोठी का प्लेटफार्म- 2
  • ट्रेन नंबर 04681, कोलकाता- जम्मूतवी प्लेटफार्म- 6
  • ट्रेन नंबर 04645, बरौनी- जम्मूतवी प्लेटफार्म- 6
  • ट्रेन नंबर 05736, कटिहार- अमृतसर प्लेटफार्म- 6
यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

डाउन ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 04076, कटरा- नई दिल्ली प्लेटफार्म- 1
  • ट्रेन नंबर 04624, कटरा- वाराणसी प्लेटफार्म- 1
  • ट्रेन नंबर 04530, बठिंडा- वाराणसी प्लेटफार्म- 1
  • ट्रेन नंबर 04518, चंडीगढ़- गोरखपुर प्लेटफार्म- 2
  • ट्रेन नंबर 04678, फिरोजपुर- पटना प्लेटफार्म- 1
  • ट्रेन नंबर 04212, चंडीगढ़- वाराणसी प्लेटफार्म- 1
  • ट्रेन नंबर 04054, अंबाला- सहारनपुर प्लेटफार्म- 3
  • ट्रेन नंबर 05006, अमृतसर- गोरखपुर प्लेटफार्म- 4
  • ट्रेन नंबर 05050, अमृतसर- छपरा प्लेटफार्म- 1
  • ट्रेन नंबर 05566, सरहिंद- सहरसा प्लेटफार्म- 2
  • ट्रेन नंबर 04821 भगत की कोठी- हरिद्वार प्लेटफार्म- 1
  • ट्रेन नंबर 04682, अमृतसर- कोलकाता प्लेटफार्म- 1
  • ट्रेन नंबर 04646, जम्मूतवी- बरौनी प्लेटफॉर्म- 2
  • ट्रेन नंबर 05735, अमृतसर- कटिहार प्लेटफार्म- 1

आगामी त्योहारी सीजन पर यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें संचालित करने की घोषणा की गई है. इनमें से 28 ट्रेनों का संचालन दोनों दिशाओं में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से होगा जोकि यात्रियों के लिए बहुत बड़ी सौगात है. इन ट्रेनों के ठहराव के लिए प्लेटफार्म निर्धारित कर दिए गए हैं. नवीन कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit