हरियाणा के पूर्व CM हुड्डा ने लगाई चुनावी वादों की झड़ी, बहादुरगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील

झज्जर | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सभी पार्टियों के नेता लोगों के बीच पहुंचकर वोटों की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में बहादुरगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह जून के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा (Bhupendra Hooda) ने कई बड़े वादे करते हुए लोगों से कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की.

Bhupender Singh Hooda

सच्चा और ईमानदार प्रत्याशी

भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह जून को सच्चा और ईमानदार बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के बहादुरगढ़ से उम्मीदवार हैं. उनकी जीत कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में अहम भूमिका अदा करेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता पूरी तरह से बदलाव के मूड में है और 36 बिरादरी के जनसमर्थन से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

चुनावी वादों की लगाई झड़ी: हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर 6 हजार रुपए प्रति महीना बुढ़ापा पेंशन दी जाएगी. 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी. वहीं, किसानों के लिए MSP लागू करने का आश्वासन भी हुड्डा ने दिया.

कांग्रेस की जीत का दावा: जून

बहादुरगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह जून ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में एक बार फिर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है. जिस तरह पहले कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में बहादुरगढ़ में विकास कार्य हुए थे, उसी तरह के विकास कार्यों की फिर से बहादुरगढ़ में झंडी लगाई जाएगी. बहादुरगढ़ की जनता के आशीर्वाद ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी यहां से जीत दर्ज करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit