HBSE: सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी की पूरक परीक्षाएं 16 अक्टूबर से शुरू, मुक्त विद्यालय परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी (शैक्षिक/ मुक्त विद्यालय) की पूरक परीक्षाएं 16 अक्टूबर से शुरू होंगी. परीक्षाओं का तिथि- पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड किया जा चुका हैं . बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी सीटीपी, ओसीटीपी, रि- अपीयर, कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की परीक्षाएं 16 अक्टूबर से शुरू होकर 9 नवंबर तक चलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

School

ये रहेगा सभी परीक्षाओं का समय

सेकंडरी की परीक्षाएं 16 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर तक और सीनियर सेकंडरी की परीक्षाएं 9 नवम्बर तक करवाई जाएगी. डॉ. वीपी यादव ने बताया. इसके अलावा, डीएलएड प्रवेश वर्ष 2023- 25 की प्रथम वर्ष (रेगुलर) अक्टूबर-2024 परीक्षाएं 16 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आयोजित होगी. सभी परीक्षाओं कों दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

मुक्त विद्यालय परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू

वहीं, मुक्त परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकंडरी तथा सीनियर सेकंडरी की मार्च में होने वाली परीक्षा के लिए वेबसाइट www.bseh.org.in पर आवेदन किया जा सकता है. HBSE के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि जो परीक्षार्थी सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी की परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सेकंडरी परीक्षा के लिए 1200 रुपये तथा सीनियर सेकंडरी परीक्षा के लिए 1250 रुपये निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

15 अक्टूबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

परीक्षार्थी 16 सितंबर से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद, परीक्षार्थी लेट फीस के साथ 31 दिसंबर तक आवेदन कर पाएंगे. उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा के लिए 100 रुपये प्रति प्रायोगिक विषय परीक्षा शुल्क देना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit