हरियाणा की सिरसा विधानसभा सीट पर चुनाव रद्द करने की मांग, INLD ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

सिरसा | हरियाणा की सिरसा विधानसभा (Haryana Vidhansabha Chunav) सीट पर एक नया नाटकीय घटनाक्रम सामने आया है. इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) ने इस सीट पर दोबारा नए सिरे से चुनाव करवाने की मांग की है. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) को लिखे पत्र में इनेलो ने कहा है कि सिरसा विधानसभा में कल यानि 16 सितंबर को दोपहर 2 बजे चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है जबकि नामांकन वापसी का समय दोपहर 3 बजे का था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा BJP की रोड़ बिरादरी को बड़ी सौगात, 28 साल बाद मिला सरकार की चौधर में हिस्सा

INLO

चुनाव चिन्ह आवंटन में बड़ी ग़लती

इनेलो ने ECI को लिखे पत्र में कहा है कि नामांकन प्रक्रिया पूरी होने से पहले चुनाव चिह्न नियमानुसार बांटे नहीं जा सकते हैं, मगर सिरसा में निर्वाचन अधिकारी ने समय से पहले चुनाव चिह्न आवंटित कर घोर गलती की है.

चुनावी नतीजे प्रभावित होने की आंशका

इस तरह की बड़ी ग़लती चुनावी नतीजों को प्रभावित कर सकती हैं. गंभीर उल्लंघन को देखते हुए इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी सिरसा विधानसभा सीट पर चुनाव रद्द करवाने और नए सिरे से चुनाव करवाने की मांग करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit