हिसार | हरियाणा में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में निरंतर प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में हांसी- भिवानी (148B) फोरलेन सड़क के लिए हांसी- दिल्ली हाइवे के T- प्वाइंट पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस ओवरब्रिज निर्माण से हांसी से दिल्ली जाने वाले वाहन बाईपास से सीधे जाएंगे, जबकि भिवानी जाने वाले वाहन ओवरब्रिज के नीचे से जाएंगे.
1 साल में पूरा होगा काम
हांसी- दिल्ली बाईपास पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए आठ पिलर खड़े कर दिए गए हैं. यह ओवरब्रिज हांसी- भिवानी 148B फोरलेन रोड़ योजना का ही हिस्सा है. यह बाईपास हांसी- दिल्ली रोड पर बने टी- प्वाइंट से शुरू होगा और भिवानी में पुराने बाईपास के साथ जाकर मिलेगा. इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य 1 साल में पूरा होने की उम्मीद जताई गई है.
ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2 रास्ते
बता दें कि दिल्ली वाया हिसार होकर सिरसा जाने वाले इस नेशनल हाईवे पर रोजाना हजारों की संख्या में वाहन आवागमन करते हैं. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए 2 रास्ते बनाए जा रहे हैं. हांसी से दिल्ली जाने वाले वाहनों को ओवरब्रिज के ऊपर से गुजारा जाएगा. वहीं, भिवानी के लिए जाने वाले वाहनों को ओवरब्रिज के नीचे से निकाला जाएगा.
यह बनेगा रास्ता
हिसार व जींद से भिवानी जाने वाले वाहन चालकों को टी- प्वाइंट पर बने ओवरब्रिज के नीचे से गुजरना होगा. इससे वाहन चालक सीधा NH- 148B पर बने हांसी-भिवानी बाईपास पर पहुंच जाएंगे. वहीं, दिल्ली से आने- जाने वाले वाहन चालकों को इस ओवरब्रिज के ऊपर से गुजारा जाएगा. अभी भिवानी से हिसार जाने वाले वाहन चालकों को हांसी शहर के अंदर से होकर गुजरना पड़ता हैं, लेकिन इस फोरलेन निर्माण से भिवानी से हिसार आवागमन करने वाले वाहन सीधे दिल्ली- सिरसा बाईपास से इस हाइवे पर चढ़ सकेंगें.
802 करोड़ रूपए होंगे खर्च
NH- 148B पर निर्माणाधीन हांसी- भिवानी फोरलेन हाइवे का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिलान्यास किया था. 43 किलोमीटर लंबा यह हाइवे हांसी, बवानीखेड़ा, जाटू लोहारी व भिवानी से गुजरेगा. इसके निर्माण से NH- 9 पर हांसी बाईपास जंक्शन में भी सुधार होगा. इस फोरलेन हाइवे पर 7 बड़े पुल, 2 आरओबी व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. 802 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इस फोरलेन हाइवे का निर्माण कार्य साल 2025 के आखिर तक पूरा होने की उम्मीद है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!