हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, अब खाटू स्टेशन पर ठहराव करेगी हिसार- बांद्रा एक्सप्रेस

हिसार | भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए लोगों को अतिरिक्त भीड़-भाड़ से निजात दिलाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. वहीं, कुछ ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार करने का फैसला भी लिया गया है.

Indian Railway

रेलयात्रियों को लगातार सुविधांए

देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे अयोध्या धाम, श्री माता वैष्णोदेवी कटरा, खाटूश्यामजी मंदिर, मेहंदीपुर बालाजी मंदिर आदि के लिए भी समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है ताकि यात्रियों को अतिरिक्त भीड़-भाड़ से छुटकारा मिल सकें और उनकी यात्रा आरामदायक बनी रहें. अब रेलवे ने एक और फैसला लेते हुए हिसार- बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन का खाटू स्टेशन पर ठहराव करने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

खाटू स्टेशन पर ठहराव करेगी हिसार-बांद्रा

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस-हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का छोटी खाटू स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है.

ये रहेगी टाइमिंग

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 22915, बांद्रा टर्मिनस-हिसार साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 सितंबर से छोटी खाटू स्टेशन पर सुबह 06:28 बजे आगमन एवं 06:30 बजे प्रस्थान करेगी यानि इस स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit