हरियाणा के इन 8 जिलों में आज होगी जोरदार बारिश, 29 सितंबर तक मेहरबान रहेंगे इंद्रदेव

चंडीगढ़, Haryana Mausam | हरियाणा में अभी मानसून की विदाई नहीं होगी. दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि 29 सितंबर तक प्रदेश में मानसून एक्टिव रहेगा. इस दौरान ज्यादातर जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. अब तक प्रदेश के 6 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बरसात देखने को मिली है. बात करें अगर बीते 24 घंटों की तो इस दौरान प्रदेशभर में 15.9 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है.

यह भी पढ़े -  राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को दी जाएगी छात्रवृत्ति, 2 दिसंबर तक करें आवेदन

weather barish 1

आज इन 8 जिलों में बरसेंगे मेघा

इसी बीच आज 18 सितंबर को मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के 8 जिलों में तेज बरसात का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में रोहतक, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल शामिल है. यहाँ आज 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ बरसात की संभावना जताई गई है. बारिश के चलते यहाँ तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची खर्ची के मिलेगी सरकारी नौकरी

29 सितंबर तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील

हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदनलाल खीचड़ पहले ही जानकारी दे चुके हैं कि आमतौर पर प्रदेश में 29 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना बनी हुई है. इस दौरान मानसूनी हवाओं की सक्रियता में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़े : कल का मौसम कैसा रहेगा

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति को लेकर सुनवाई; मिली अगली तारीख

इससे प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रुक- रुक कर हवाएं चलने और गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना बनी हुई है. वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात भी हो सकती है. इससे दिन के अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. वैसे, अबकी बार मानसून सीजन में सामान्यतः होने वाली बरसात से 3 फीसदी कम बारिश हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit