ग्रेटर नोएडा की 130 मीटर चौड़ी सड़क का होगा विस्तार, अगले दो महीने में काम होगा शुरू; इनको मिलेगा फायदा

नई दिल्ली | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली सड़क को सिरसा गोल चक्कर से आगे यमुना प्राधिकरण क्षेत्र की सीमा तक विस्तार करने की विस्तृत कार्य योजना बनाकर केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान को रिपोर्ट भेज दी गई है. 130 मीटर चौड़ी इस सड़क के निर्माण का काम अगले दो महीनों में शुरू हो जाएगा.

Smart Sadak Road

कनेक्टिविटी होगी बेहतर

इस काम के पूरा हो जाने के बाद यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के साथ नोएडा एयरपोर्ट के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा. भविष्य में इसे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ने की भी संभावनाएं हैं. बता दें कि जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माणाधीन है. यहां से अप्रैल में हवाई जहाजों की उड़ान शुरू कर दी जाएगी. इसकी शुरुआत के बाद शहर में यातायात बढ़ना तय है. लोग बिना जाम के झंझट में फंसे आसानी तक एयरपोर्ट पर पहुंच सके, इसके लिए नए विकल्पों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

CRRI को भेजी गई रिपोर्ट

मेरठ, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा वेस्ट समेत आसपास के लोग नोएडा एयरपोर्ट तक बिना किसी परेशानी के पहुंच सकें इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 130 मीटर चौड़ी सड़क का सिरसा गोल चक्कर से आगे यीडा सिटी तक विस्तार करने पर विचार चल रहा है. ढाई किलोमीटर लंबी इस सड़क की रिपोर्ट तैयार कर CRRI को भेज दी गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के क्षेत्र में लगभग 9 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करवाया जाएगा. उसके आगे एयरपोर्ट तक के हिस्से का निर्माण यमुना प्राधिकरण द्वारा करवाया जाएगा. इस परियोजना के पूरा हो जाने के बाद साकीपुर और तिलपता गोलचक्कर के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा. वहीं, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच की कनेक्टिविटी भी बेहतर हो पाएगी. वाहन चालकों को परी चौक पर लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit