बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करेगी NPS वात्सल्य योजना, जानें कैसे और कहां खुलवा सकेंगे अकाउंट

नई दिल्ली | केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने नाबालिगों को बड़ा तोहफा देते हुए एनपीएस वात्सल्य स्कीम (NPS Vatsalya Scheme) को लांच कर दिया है. इस योजना के लांचिंग इवेंट पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इसके अन्तर्गत अब नाबालिगों का भी पेंशन अकाउंट खोला जा सकेगा, जिससे लंबी अवधि में उनके लिए बड़ा कॉरपस तैयार किया जा सके और वित्तीय तौर पर उनके भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके.

NPS Vatsalya Scheme

वयस्क होने पर बन जाएगा रेगुलर NPS अकाउंट

NPS वात्सल्य स्कीम पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के तहत चलाई जाएगी. इस अवसर पर PFRDA के चेयरमैन दीपक मोहंती ने अपने संबोधन में कहा, पहले मान्यता थी कि पेंशन सरकारी कर्मचारियों के लिए है, लेकिन एनपीएस के आने के बाद ये निजी क्षेत्र के कर्मचारियों और सामान्य लोगों के लिए उपलब्ध हो गया और अब बच्चों को भी एनपीएस वात्सल्य स्कीम के जरिए पेंशन के साथ जोड़ा जा सकेगा.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर दिल्ली में गहराया जल संकट, 60 से ज्यादा इलाकों में नहीं आएगा पानी

उन्होंने बताया कि नाबालिग के वयस्क होने के बाद NPS वात्सल्य रेगुलर एनपीएस अकाउंट में तब्दील हो जाएगा और रोजगार मिलने पर वर्कप्लेस के एनपीएस अकाउंट में पोर्ट किया जा सकेगा.

क्या है NPS वातसल्य स्कीम?

एनपीएस वात्सल्य स्कीम के तहत माता- पिता अपने बच्चों के भविष्य के लिए पेंशन खाते में निवेश करके बचत कर सकेंगे जिससे लंबी अवधि में उनके लिए बड़ा कॉरपस तैयार किया जा सके. एनपीएस वात्सल्य फ्लेक्सिबल कंट्रीब्यूशन और निवेश का विकल्प प्रदान करता है. माता- पिता बच्चे के नाम पर सालाना कम- से- कम 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए मंदिर कमेटी ने जारी किया आधिकारिक पत्र, दिवाली को लेकर दी ये जानकारी

9 बच्चों को बांटे गए PRAN कार्ड

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने NPS वात्सल्य योजना के लांचिंग समारोह पर कुल 9 बच्चों को पर्मांनेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (Permanent Retirement Account Number) वितरित किए. उन्होंने अपने संबोधन में अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि जब भी आप किसी बच्चे के जन्मदिन समारोह में जाएं उस बच्चे के एनपीएस वात्सल्य अकाउंट के लिए कंट्रीब्यूट करें. इससे बच्चे के आने वाले दिनों में बड़ा कॉरपस बनाने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर 19 घंटे बंद रहेंगे खाटूश्याम मंदिर के कपाट, जानें फिर कब होंगे बाबा के दर्शन

कैसे और कहां खुलेगा एनपीएस वात्सल्य अकाउंट

  • सालाना केवल 1,000 रूपए के योगदान के साथ एनपीएस वात्सल्य अकाउंट खोला जा सकेगा.
  • बैंकों के शाखाओं में जाकर या ऑनलाइन भी NPS वात्सल्य अकाउंट खोला जा सकेगा.
  • पोस्ट ऑफिस और PFRDA के दफ्तर में भी एनपीएस वात्सल्य अकाउंट खोलने की सुविधा उपलब्ध होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit