हरियाणा में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत हिसार जिले के 72 गांवों की लिस्ट जारी, 30 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

हिसार | मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत घर का सपना देख रहे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पोर्टल खोल दिया है. हालांकि, सभी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अभी आवेदन शुरू नहीं किए गए हैं. हिसार जिले की बात करें, तो यहां 72 गांवों की एक लिस्ट जारी की गई है. लिस्ट में शामिल गांवों के लोग ही इस योजना के तहत प्लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हिसार एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू न होने की बड़ी वजह आई सामने, 6 मर्तबा हो चुका उद्घाटन और शिलान्यास

Village Gaon City

इन लोगों को मिलेगा लाभ

बता दें कि सूबे में बहुत से ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब और बेसहारा है और उनके पास रहने के लिए अपना खुद का घर नहीं है. मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत, ऐसे लोगों को सरकार द्वारा आवास उपलब्ध कराए जाने हैं. इस योजना के तहत, 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

यह भी पढ़े -  हिसार एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू न होने की बड़ी वजह आई सामने, 6 मर्तबा हो चुका उद्घाटन और शिलान्यास

हिसार जिले की लिस्ट

  • आदमपुर: बगला, भोड़िया बिश्नोईयान, चुली बागड़ियां, चुली कलां, चुली खुर्द, घुड़साल, खैरमपुर, कोहली, महलसरा, मोठसरा, तेलनवाली
  • अग्रोहा: अग्रोहा, चिकनवास, दुर्जनपुर, फ्रांसी, कालीरावण, कनोह, खासा महाजन, किराडा, किरमारा, लांधड़ी, कुलेरी, मीरपुर, साबरवास, संदोल, सारंगपुर, श्यामसुख, सिवानी बोलान, ठसका
  • बरवाला: बिछपड़ी, ज्ञानपुरा, गुराना, जेवरा, खानपुर, खरकड़ा, पनिहारी, सिंधड़
  • हांसी: चैनत, महजत, मुजादपुर, सिंघवा राघो, बास अकबरपुर,
  • हिसार: बाड्या ब्राह्मण, बाड्या रांगड़ान, भैरी, बुरे, डाया, खरकड़ी, लाडवा, मंगाली, पायल, सयाहड़वा, शिकारपुर, तलवंडी बादशाहपुर, तलवंडी रुक्का, भेरिया, भिवानी रोहिल्ला, डोभी, गावड़, कालवास, लुदास, मलापुर, शाहपुर
  • नारनौद: हैबतपुर, कोथ खुर्द, माढ़ा, माजरा, नाड़ा, राजथल, राखी शाहपुर, सुलचैनी
  • उकलाना: चमारखेड़ा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit