BJP हरियाणा के मेनिफेस्टो में लगी वादों की झड़ी; महिलाओं को 2100 रुपए, 500 में गैस सिलेंडर जैसी 20 बड़ी गारंटियां

रोहतक | BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज वीरवार को हरियाणा विधानसभा चुनावों के चलते पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया. इसमें वादों की झड़ी लगाई गई है. संकल्प पत्र में अग्निवीरों को सरकारी नौकरी की गारंटी, महिलाओं को ₹2100 हर महीने देने का वायदा, ₹500 में गैस सिलेंडर देने जैसी 20 बातें शामिल की गई है.

JP Nadda

प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में माहौल

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया, हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के अलावा कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली ने बताया कि साल 2014 और 2019 में पार्टी द्वारा जो संकल्प पत्र जारी किया गया था, उसके सभी वादे सरकार ने पूरे किए हैं. आज प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल है. मेनिफेस्टो के लिए हमने 2 लाख से ज्यादा लोगों के सुझाव प्राप्त किए हैं.

सबका रखा ध्यान- बड़ौली

कमेटी द्वारा हर जिले में जाकर समाज के हर वर्ग से फीडबैक ली गई है. हमने एरिया वाइज जरूरत की चीजों को शामिल किया है. हमारे संकल्प पत्र में युवा महिला, किसान, उद्योगपति, छोटे व्यापारी, पिछड़े वर्ग के लोग, बेरोजगार, युवा समेत हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ रखा गया है. हमने ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की जो हम पूरी न कर पाएं. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि साल 2014 के मेनिफेस्टो के सभी 187 वायदे और 2019 के 265 वायदों में से हमने सभी वायदे पूरे किए हैं.

बीजेपी संकल्प पत्र के मुख्य बिंदु

  • अस्पतालों में फ्री डायलिसिस, चिरायु आयुष्मान योजना में 10 लाख तक का मुफ्त इलाज करवाया जा सकेगा.
  • आईएमटी खरखोदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण किया जाएगा.
  • हर शहर के 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन किया जाएगा.
  • सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने ₹2100 की राशि दी जाएगी.
  • चिरायु आयुष्मान योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख रुपए तक का सालाना फ्री इलाज दिया जाएगा. वहीं परिवार के जो सदस्य 70 वर्ष से ज्यादा आयु के हैं उन्हें अलग से 25 लाख तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाएगा.
  • 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी.
  • 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
  • 5,00,000 युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके अलावा नेशनल अप्रेंटिस प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा.
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए 5 लाख आवास उपलब्ध करवाए जाएंगे.
  • प्रदेश के हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी तैयार की जाएगी.
  • सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस फ्री किया जाएगा.
  • हर घर ग्रहणी योजना के तहत ₹500 में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाए जाएंगे.
  • अग्निवीरों को सरकारी नौकरी की गारंटी दी गई है.
  • अव्वल बालिका योजना के तहत जो छात्राएं कालेज में जाती है, उन्हें स्कूटर प्रदान किया जाएगा.
  • विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं और फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा को हरी झंडी दी जाएगी.
  • पिछड़े समाज से संबंधित 36 बिरादरियों के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग- अलग बोर्ड का गठन किया जाएगा.
  • DA और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फार्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मानसिक पेंशन में बढ़ोतरी की जाएगी.
  • हरियाणा के वह विद्यार्थी जो देशभर के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेंगे, ऐसे ओबीसी और SC जातियों के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी.
  • ऐसे उद्यमी जो ओबीसी वर्ग से संबंध रखते हैं, उन्हें मुद्रा योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 25 लाख रुपए तक के ऋण की गारंटी दी जाएगी.
  • हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाया जाएगा. आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क विकसित किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit