हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, इस रूट पर बाधित रहेगी कई ट्रेनें; देखें लिस्ट

अंबाला | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल पर दिल्ली- अंबाला रेलखंड के मध्य स्थित ढोला माजरा स्टेशन पर अनुरक्षण कार्य के लिए रेल यातायात ब्लाक किया जा रहा है. इसके चलते कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को रूट डायवर्ट से संचालित किया जाएगा.

Indian Railway

प्रभावित ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन नंबर 14717, बीकानेर- हरिद्वार रेलसेवा शुक्रवार को बीकानेर से प्रस्थान करेगी. यह परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक- दिल्ली- गाजियाबाद-सहारनपुर- हरिद्वार होकर संचालित होगी.
  • ट्रेन नंबर 20977, अजमेर- चंडीगढ रेलसेवा 21 व 22 सितंबर को अजमेर से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन पानीपत-कुरूक्षेत्र के मध्य 65 मिनट रेगुलेट (अतिरिक्त समय के लिए ठहराव) रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 12983, अजमेर- चंडीगढ रेलसेवा 22 सितंबर को अजमेर से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन पानीपत-कुरूक्षेत्र के मध्य 90 मिनट रेगुलेट रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 19411, साबरमती- दौलतपुर चौक रेलसेवा 22 सितंबर को साबरमती से प्रस्थान करेगी. वह रेलसेवा कुरुक्षेत्र स्टेशन पर 60 मिनट रेगुलेट रहेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit