नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से 10वीं और 12वीं कक्षा की पढाई कर रहे विद्यार्थियों के मन में परीक्षा को लेकर तमाम शंकाएं हैं. विद्यार्थियों के मन में सवाल है कि उनकी बोर्ड परीक्षाएं कब आयोजित होगी. ऐसे में आपको बता दें कि अभी तक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी नहीं गई है. मीडिया रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अगले वर्ष 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट बहुत ही जल्दी ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
इस महीने जारी होगी डेट शीट
बता दें कि साल 2024 में वार्षिक परीक्षाओं के नतीजों के साथ ही बोर्ड द्वारा सूचना दे दी गई थी कि अगले साल 2025 में होने वाली परीक्षाएं फरवरी के महीने में आयोजित की जाएगी. हालांकि, इसका विस्तृत शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है. बता दें कि बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन जनवरी के महीने में होगा.
वहीं, थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी. आम तौर पर नवंबर महीने तक बोर्ड द्वारा डेट शीट जारी कर दी जाती है. अनुमान है कि इस साल भी नवंबर या दिसंबर के महीने में बोर्ड परीक्षा 2025 की डेट शीट जारी की जा सकती है.
इस महीने हो सकती हैं प्रैक्टिकल परीक्षाएं
बता दें कि बोर्ड द्वारा 10वीं 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों की डेट शीट को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड किया जाएगा. पिछले शैक्षणिक सत्र में बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन जनवरी के महीने में करवाया गया था. 1 से 14 फरवरी के बीच 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित हुई थी. इसी तर्ज पर ऐसा माना जा रहा है कि साल 2025 में भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा जनवरी के महीने में शुरू हो जाएंगी. हालांकि, इस पर आधिकारिक अपडेट का अभी इंतजार करना होगा.
शिक्षा मंत्री कर चुके हैं ये घोषणा
बता दें कि पिछले साल ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी थी कि साल में दो बार बोर्ड द्वारा परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी. नए एकेडमिक सेशन से दो बार बोर्ड परीक्षा का नियम लागू किया जाएगा. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा था कि बोर्ड द्वारा अगले साल से 2 बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा. इस विषय में आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. ऐसी भी जानकारियां सामने आई है कि सीबीएसई द्वारा ओपन बुक एग्जाम कॉन्सेप्ट पर भी विचार किया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!