नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं और उनकी जगह पर विधायक दल की बैठक में आतिशी को नया मुख्यमंत्री बनाने पर सर्वसहमति जताई गई है. शनिवार यानि कल दिल्ली में नई सरकार का शपथग्रहण समारोह होगा.
महिलाओं को सौगात देगी नई CM
दिल्ली में विधानसभा चुनाव में 5 महीने का समय बचा है. ऐसे में मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व वाली नई सरकार के पास ठीक से काम करने के लिए 4 महीने का समय रहेगा. ऐसे में यह कयास कराए जाने लगे हैं कि आतिशी की प्राथमिकताएं क्या होंगी. इसपर AAP ने स्पष्ट किया है कि महिला सम्मान योजना लागू करना सबसे बड़ी प्राथमिकता रहेगी क्योंकि सरकार इस योजना के लिए बजट में 2 हजार करोड़ रूपए की धनराशि प्रस्तावित कर चुकी हैं.
महिला बाल विकास विभाग की योजना
महिला बाल विकास विभाग इस योजना को लागू करने के लिए होमवर्क करने में जुटा हुआ है. संबंधित विभाग के मंत्री कैलाश गहलोत ने कुछ समय पहले इस योजना का फ्रेम वर्क पूरा करने के लिए कहा था, जिसमें उन्होंने दूसरे राज्यों में चल रहीं इस तरह की योजना का अध्ययन करने के लिए कहा था.
बजट में हुई थी घोषणा
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने इस योजना से जुड़े काम को पूरा कर लिया है और अपनी रिपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत को सौंपी है. इसके तहत, योजना लागू करने में कोई अड़चन नहीं आ रहीं हैं. बता दें कि वित्त वर्ष 2024- 25 के बजट में दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने महिलाओं के लिए इस योजना को लागू किया था.
महिलाओं को मिलेंगे 1 हजार रूपए महीना
दिल्ली सरकार की महिला सम्मान योजना के तहत, महिलाओं को 1 हजार रूपए प्रति महिना सम्मान राशि दी जाएगी, जिससे वो अपना खर्च उठा सकें. सरकारी नौकरी या फिर किसी अन्य तरह की पेंशन का लाभ लेने वाली महिलाएं इस योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!