अंबाला | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. त्योहारी सीजन पर अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 12 जोड़ी रेल सेवाओं में विभिन्न श्रेणी के डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. रेलवे का कहना है कि त्योहारी सीजन पर हर कोई अपने परिवार के साथ खुशियां मनाना चाहता है, जिसके चलते ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़- भाड़ की संभावना है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए ये फैसला लिया गया है.
इन ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 19613/ 19612, अजमेर- अमृतसर- अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 2 अक्टूबर से तथा अमृतसर से 3 अक्टूबर से एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इस परिवर्तन के पश्चात इस रेलसेवा में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, एक थर्ड एसी इकोनोमी, सात द्वितीय शयनयान, चार साधारण श्रेणी, एक पावर कार व एक गार्ड डिब्बे सहित कुल 19 डिब्बे होंगे.
इसी तरह ट्रेन नंबर 19611/ 19614, अजमेर- अमृतसर- अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 3 अक्टूबर से तथा अमृतसर से 4 अक्टूबर से एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इस परिवर्तन के बाद इस रेलसेवा में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, एक थर्ड एसी इकोनोमी, सात द्वितीय शयनयान, चार साधारण श्रेणी, एक पावर कार व एक गार्ड डिब्बे सहित कुल 19 डिब्बे होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!