नई दिल्ली | अबकी बार होने वाली रामलीला में बॉलीवुड की 8 प्रसिद्ध हीरोइने अभिनय करती हुई नजर आएंगी. अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक और महासचिव शुभम मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि अब की बार होने वाली रामलीला में सबसे ज्यादा फिल्मी कलाकार काम करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध चेहरों से रामलीला के किरदार अदा करवाने के पीछे उनका मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग रामलीला से जुड़े. इससे युवा वर्ग का भी रुझान रामलीला के प्रति बढ़ेगा.
निभाएंगे ये किरदार
रामलीला में भाग्यश्री, मालिनी अवस्थी, शीबा, ऋतु शिवपुरी, अमिता नांगिया जैसी अभिनेत्रियां अपने अलग- अलग किरदारों में नजर आएंगी. इसके अलावा सांसद मनोज तिवारी और रवि किशन भी प्रमुख भूमिकाओं को निभाते नजर आएंगे. मां वेदमाती की भूमिका को भाग्यश्री निभाएंगी. वहीं, मां शबरी की भूमिका में पद्मश्री मालिनी अवस्थी नजर आने वाली हैं. ऋतु शिवपुरी सीता की मां सुनैना के किरदार में नजर आएंगी.
मंगिशा मां सीता की भूमिका में दिखेंगी. रामलीला में कैकई की भूमिका मैडोना करती हुई नजर आएंगी. पहली बार अयोध्या की रामलीला में अंजली शुक्ला मां कौशल्या और मां पार्वती का किरदार करती नज़र आएंगी.
रावण बनेंगे मनीष शर्मा
दूसरी तरफ परशुराम की भूमिका सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी अदा करेंगे. वहीं, रजा मुराद राजा दशरथ की भूमिका में नजर आएंगे. वेद सागर और मंगिशा भगवान राम और सीता माता के किरदार में नजर आएंगे. राजा जनक की भूमिका को राकेश बेदी अदा करेंगे. रावण की भूमिका को मनीष शर्मा अदा करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!