हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, त्योहारी सीजन पर 12 ट्रेनों में बढ़ी डिब्बों की संख्या

रेवाड़ी | रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. आगामी त्योहारी सीजन पर अतिरिक्त भीड़-भाड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने हरियाणा से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की एक दर्जन ट्रेनों में स्थाई तौर पर 14 अतिरिक्त डिब्बों की संख्या बढ़ा दी है. इनमें से ज्यादातर ट्रेनें रेवाड़ी से होकर संचालित होती है.

Train Railways

इन ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या

  • ट्रेन नंबर 12065/ 66, अजमेर- दिल्ली सराय- अजमेर एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से 2 द्वितीय कुर्सी यान श्रेणी डिब्बो की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है. इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 1 वातानुकूलित कुर्सी यान, 16 द्वितीय कुर्सी यान, 1 पावर कार और 1 गार्ड डिब्बों सहित कुल 19 कोच होंगे.
  • ट्रेन नंबर 22987/ 88, अजमेर- आगरा फोर्ट- अजमेर ट्रेन में एक अक्टूबर से 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है, जिसके बाद इस ट्रेन में 2 थर्ड एसी, 2 वातानुकूलित कुर्सी यान, 10 द्वितीय कुर्सी यान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पावर कार और 1 गार्ड सहित कुल 20 कोच होंगे.
  • ट्रेन नंबर 19608/ 07, मदार- कोलकाता- मदार एक्सप्रेस में मदार से 7 अक्टूबर से एवं कोलकाता से 10 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी इकोनॉमी व 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की स्थायी बढ़ोतरी की गई है. इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 3 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 द्वितीय शयन यान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पावर कार और 1 गार्ड सहित कुल 21 डिब्बे होंगे.
  • ट्रेन नंबर 19613/ 12, अजमेर- अमृतसर- अजमेर ट्रेन में अजमेर से 2 अक्टूबर से तथा अमृतसर से 3 अक्टूबर से 1 द्वितीय शयन यान श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है. इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 द्वितीय शयन यान, 4 साधारण श्रेणी, 1 ट्रेन में पावर कार व 1 गार्ड सहित कुल 19 डिब्बे होंगे.
  • ट्रेन नंबर 19611/ 19614, अजमेर- अमृतसर- अजमेर ट्रेन में अजमेर से 3 अक्टूबर से तथा अमृतसर से 4 अक्टूबर से 1 द्वितीय शयन यान श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है. इस परिवर्तन के बाद इस ट्रेन में 1 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 द्वितीय शयन यान, 4 साधारण श्रेणी, 1 ट्रेन में पावर कार व 1 गार्ड सहित कुल 19 डिब्बे होंगे.
  • ट्रेन नंबर 19601/ 02, उदयपुर- न्यू जलपाईगुडी- उदयपुर ट्रेन में उदयपुर से 5 अक्टूबर से तथा न्यू जलपाईगुडी से 7 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है. इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 3 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 द्वितीय शयन यान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पावर कार और एक गार्ड सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
  • ट्रेन नंबर 20971/ 72, उदयपुर- शालीमार- उदयपुर ट्रेन में उदयपुर से 5 अक्टूबर से तथा शालीमार से 6 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है. इस परिवर्तन के बाद इस ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 3 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 द्वितीय शयन यान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पावर कार व 1 गार्ड सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
  • ट्रेन नंबर 12991/ 92, उदयपुर- जयपुर- उदयपुर ट्रेन में 1 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है. इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 1 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 3 वातानुकूलित कुर्सी यान, 8 द्वितीय कुर्सी यान, 4 साधारण श्रेणी, 1 पावर कार व 1 गार्ड सहित कुल 19 डिब्बे होंगे.
  • ट्रेन नंबर 22475/ 76, हिसार- कोयम्बटूर- हिसार ट्रेन में हिसार से 2 अक्टूबर से तथा कोयम्बटूर से 5 अक्टूबर से 1 सेकेंड एसी व 1 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बों की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है. इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 5 सेकेंड एसी, 13 थर्ड एसी, 1 पैन्ट्री कार व 2 पावर कार सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
  • ट्रेन नंबर 19701/ 02, जयपुर- दिल्ली कैंट- जयपुर ट्रेन में जयपुर से 1 अक्टूबर से तथा दिल्ली कैंट से 3 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है. इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 1 सेकेंड एसी, 5 थर्ड एसी, 4 द्वितीय शयन यान, 5 साधारण श्रेणी, 1 पावर कार व 1 गार्ड सहित कुल 18 कोच होंगे.
  • ट्रेन नंबर 20409/b10, दिल्ली कैंट- बठिंडा-दिल्ली कैंट ट्रेन में दिनांक 2 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है. इस परिवर्तन के बाद ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 1 सैकंड एसी, 05 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयन यान, 05 साधारण श्रेणी, 01 पावर कार और 1 गार्ड सहित कुल 18 डिब्बे होंगे.
  • ट्रेन नंबर 14806/ 05, बाडमेर- यशवन्तपुर- बाड़मेर रेलसेवा में बाड़मेर से 3 अक्टूबर से एवं यशवन्तपुर से 7 अक्टूबर से 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थायी बढ़ोतरी की जा रही है. इस परिवर्तन के बाद इस ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 3 सेकेंड एसी, 13 थर्ड एसी, 1 पैन्ट्री व 2 पावर कार सहित कुल 20 कोच होंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit