हरियाणा विस चुनाव के दंगल में दहाड़ेंगे राहुल गांधी, 26 सितंबर को दो जगहों पर करेंगे रैली को संबोधित

चंडीगढ़ | हरियाणा विस चुनाव (Haryana Assembly Election) को लेकर सूबे का सियासी पारा पूरी तरह से गर्मा चुका है. सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार अभियान को मजबूती देने के लिए अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी रण में उतार रहे हैं. इसी कड़ी में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी विस चुनाव के लिए हुंकार भरने हरियाणा में पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

Rahul Gandhi

एक ही दिन में 2 ताबड़तोड़ रैलियां

राहुल गांधी 26 सितंबर को कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करने असंध और बरवाला विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे. उनके साथ, सांसद कुमारी शैलजा भी चुनाव प्रचार में दिखाई देंगी. इसी सप्ताह राहुल गांधी के रोड़ शो का भी कार्यक्रम है, जिसके लिए शेड्यूल तैयार किया जा रहा है.

राहुल 26 सितंबर को दोपहर 12.50 बजे सबसे पहले असंध पहुंचेंगे. यहां वो कांग्रेस प्रत्याशी शमशेर गोगी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां 1 बजे से लेकर 2 बजे तक जनसभा के बाद 2.30 बजे बरवाला पहुंचेंगे. यहां भी 2.40 से 3.40 तक एक घंटा जनसभा को संबोधित करेंगे. बरवाला से कांग्रेस के रामनिवास घोडेला प्रत्याशी हैं. राहुल हरियाणा के पहले दिन के दौरे में दोनों धड़ों को साधने की कोशिश करेंगे, ताकि गुटबाजी का संदेश न जाए और न ही कोई एक गुट हावी लगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit