ओल्ड गुरुग्राम तक मेट्रो विस्तार पर जल्द शुरू होगा काम, ट्रैफिक पुलिस तैयार करेगी डाइवर्जन प्लान

गुरुग्राम | हरियाणा के ओल्ड गुरुग्राम (Old Gurugram) में मेट्रो विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है. इस संबंध में कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है और अब प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए ट्रैफिक पुलिस से डायवर्जन प्लान तैयार करने को कहा गया है. आदर्श आचार संहिता हटने के बाद ट्रैफिक पुलिस सर्वे कर प्लान रिपोर्ट तैयार करेगी.

Gurugram

सर्वे से जुटाएंगे ये जानकारी

सर्वे से यह जानकारी हासिल की जाएगी कि धरातल पर काम शुरू होने के बाद कौन- कौन सी जगहों पर ट्रैफिक दबाव बढ़ सकता है. साथ ही, दबाव को कम करने के लिए किस-किस जगह से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सकता है. वहीं, काम चलने के दौरान किन जगहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात करना जरूरी रहेगा, ये सब जानकारी सर्वे के माध्यम से हासिल की जाएगी.

पुराने गुरुग्राम के इलाके तक होना है विस्तार

बता दें कि मिलेनियम सिटी गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से आगे पुराने गुरुग्राम के इलाके में मेट्रो का विस्तार होना है. कॉरिडोर पुराने गुरुग्राम के भीड़- भाड़ वाले इलाके से होकर गुजरेगा. ऐसे में काम करने के लिए जगह- जगह पर बैरिकेडिंग करनी होगी जिससे ट्रैफिक दबाव और ज्यादा बढ़ने के आसार बनेंगे.

इंडस्ट्रियल एरिया में ज्यादा परेशानी

हीरो होंडा चौक से लेकर रेलवे स्टेशन के इलाके में 24 घंटे ट्रैफिक का दबाव रहता है. वहीं, उद्योग विहार इलाके में भी सुबह 8 बजे से लेकर रात 9 बजे तक दबाव रहता है. दरअसल, कॉरिडोर कहीं इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक से तो कहीं एरिया के भीतर से होकर गुजरेगा. खासकर ड्यूटी पर आने और ड्यूटी से जाने के दौरान तो कई इलाकों में रैली जैसा माहौल बन जाता है. इस वजह से इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रैफिक डायवर्ट करने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस की सक्रियता भी बढ़ानी होगी.

5,452 करोड़ रूपए का प्रोजेक्ट

मिलेनियम सिटी गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन से आगे एंबियंस मॉल के नजदीक साइबर सिटी में रैपिड मेट्रो स्टेशन तक नया कॉरिडोर बिछाया जाएगा. 28.5 किलोमीटर लंबे इस रूट को तैयार करने पर 5,452 करोड़ रूपए की लागत आएगी. इससे गुरुग्राम में मेट्रो का कॉरिडोर रिंगमेन सिस्टम की तरह दिखाई देगा.

इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम मेट्राे स्टेशन से आगे सेक्टर- 45, साइबर पार्क, सेक्टर- 47, सुभाष चौक, सेक्टर- 48, सेक्टर- 72A, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज- 6, सेक्टर- 10, सेक्टर- 37, बसई गांव, सेक्टर- 9, सेक्टर- 7, सेक्टर- 4, सेक्टर- 5, अशोक विहार, सेक्टर- 3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर- 23A, सेक्टर- 22, उद्योग विहार फेज- 4, उद्योग विहार फेज-5 एवं साइबर सिटी में स्टेशन होगा. आगे रेजांग- ला चौक से दिल्ली में द्वारका तक भी मेट्रो का विस्तार होना है. इस प्रोजेक्ट को तैयार करने से लेकर ऑपरेटिंग तक की जिम्मेदारी गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL) के पास रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit