ज्योतिष | आज 24 सितंबर को आश्विन महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि है. इस तिथि पर जगत के पालनहार भगवान श्री कृष्ण की पूजा- अर्चना करने का विधान है. इसी दिन कालाष्टमी का पर्व भी मनाया जाता है. इसके अलावा, पितरों का तर्पण और पिंडदान करने के लिए भी यह तिथि काफी अच्छी है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर चंद्र देव के राशि परिवर्तन से किन राशियों को लाभ मिलने वाला है.
चंद्र देव ने किया मिथुन राशि में प्रवेश
आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को चंद्र देव प्रातः काल 9:55 मिनट पर वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर कर चुके हैं. इस राशि में चंद्रदेव 26 सितंबर तक रहने वाले हैं. 26 सितंबर को चंद्र देव संध्या काल में मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस दौरान 2 राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है.
इन 2 राशि के जातकों को मिलेगा विशेष लाभ
वृषभ राशि: चंद्र देव इस राशि के दूसरे भाव में गोचर करेंगे, ऐसे में इस राशि के जातकों को धन लाभ हो सकता है. रुके हुए सभी काम भी अब बनते हुए दिखाई दे रहे हैं, आपके घर पर मेहमानों का आगमन होगा. जल्द ही, आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिल जाएगी. चंद्र देव की कृपा पाने के लिए हर सोमवार के दिन आपको कच्चे दूध से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करना चाहिए, आपको विशेष लाभ मिलेगा.
सिंह राशि: चंद्र देव के राशि परिवर्तन से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है, इस राशि के स्वामी सूर्य देव है. सूर्य और चंद्रमा के बीच मित्रता का संबंध है. जल्द ही, इस राशि के जातको को पद- प्रतिष्ठा और मान- सम्मान की प्राप्ति होगी. आपके सभी बिगड़े हुए काम भी अब बनने वाले हैं, राजनीति में भी आपको लाभ मिलेगा. अगर आप निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो समय आपके अनुकूल है. कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है.
डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!