हिसार | नवरात्रि पर्व पर हरियाणा से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि देशभर में 3- 12 अक्टूबर तक नवरात्रि पर्व मनाया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु वैष्णोदेवी मंदिर की यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए दो स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है.
2 स्पेशल ट्रेनें होगी संचालित
वर्तमान में हिसार से वैष्णोदेवी जाने के लिए दो साप्ताहिक ट्रेन है. इनमें विवेक एक्सप्रेस और श्री माता वैष्णोदेवी कटरा ट्रेन का संचालन हैं, लेकिन इन दोनों ही ट्रेनों में 100 से ज्यादा वेटिंग चल रही है. ऐसे में श्रद्धालुओं को सफर करने में खासी परेशानी हो सकती है, लेकिन श्रद्धालुओं की परेशानी को खत्म करते हुए रेलवे ने श्री माता वैष्णो के लिए दो स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को वेटिंग की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
ये रहेगा शेड्यूल
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि माता वैष्णो देवी की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण 2 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएगी. ट्रेन नंबर 09603, उदयपुर सिटी- श्री माता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 2 अक्टूबर, 2024 से 13 नवंबर, 2024 तक (07 ट्रिप) उदयपुर सिटी से बुधवार को 01.50 बजे रवाना होकर गुरूवार को 06.35 बजे श्री माता वैष्णोदेवी कटरा पहुँचेगी.
वहीं, ट्रेन नंबर 09604, श्री माता वैष्णोदेवी कटरा- उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03 अक्टूबर, 2024 से 14 नवंबर, 2024 तक (7) ट्रिप) श्री माता वैष्णो देवी कटरा से गुरूवार को 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.55 बजे उदयपुर सिटी पहुँचेगी.
इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
माता वैष्णो देवी की ओर जाने वाली ट्रेन राणा प्रताप नगर, मावली, चंदेरियां, भीलवाड़ा, मांडल, विजयनगर, अजमेर, पुलेरा, रिंगस, सीकर, लोहारू, सादलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैंट होते हुए माता वैष्णो देवी कटरा तक सफर तय करेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!