पंजाब से ज्यादा हरियाणा में मिले पराली जलाए जाने के मामले, 11 जिलों की हवा हुई खराब

चंडीगढ़ | हर साल सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्तर बढ़ जाता है. पराली जलाने को वायु प्रदूषण का एक प्रमुख कारण माना जाता है. बुधवार को हरियाणा में पराली जलाने के मामले पंजाब से ज्यादा आए. पंजाब में 12 मामले और हरियाणा में 18 मामले देखने को मिले। सेटेलाइट पर मौजूद आंकड़ों के आधार पर यह संख्या ज्यादा है. जब टीम मौके पर पहुंची तो पराली जलाने की घटना ट्रेस नहीं हो पाई. इस कारण यह संख्या रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुई.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

Parali Image

11 जिलों की हवा हुई ख़राब

हरियाणा में हवा भी खराब श्रेणी की हो चुकी है. 25 सितंबर की शाम तक एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब होने से 11 जिले यलो जोन में दर्ज हो चुके हैं. 25 सितंबर तक प्रदेश में पराली जलाने के 17 मामले सामने आ चुके हैं. इसी अवधि के दौरान पंजाब में 92 मामले सामने आए हैं. बुधवार को जिन जिलों में पराली जलाने के मामले सबसे अधिक आए हैं, उनमें सबसे अधिक 31 मामले करनाल में मिले. इसके अलावा, अंबाला में 6, फरीदाबाद में चार, फतेहाबाद में दो, कुरुक्षेत्र में 16, रोहतक में दो, सोनीपत में 8, सिरसा- जींद और कैथल में एक- एक मामले सामने आए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

यहां की हवा हुई खराब

प्रदेश के 11 जिले ऐसे हैं, जिनकी हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई. बहादुरगढ़ में AQI 198, चरखी दादरी में 176, फरीदाबाद में 120, गुरुग्राम में 106, हिसार में 146, जींद में 120, कुरुक्षेत्र में 109, करनाल में 118, कैथल में 109, रोहतक में 112 और सिरसा में 106 दर्ज किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit