चंडीगढ़ | आने वाली 28 तारीख को हरियाणा में JBT भर्ती परीक्षा होने जा रही है. लंबे वक्त के इंतजार के बाद जेबीटी भर्ती आई है. इस भर्ती के जरिए 1,456 पदों को भरा जाएगा. ऐसे में जो भी उम्मीदवार जेबीटी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए एक बड़ी खबर है. आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 28 सितंबर को होने वाली जेबीटी भर्ती परीक्षा के लिए आज यानी 26 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.
विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वह अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. सभी उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. JBT PRT की यह परीक्षा पूरे राज्य के विभिन्न निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
एक ही शिफ्ट में होगा परीक्षा का आयोजन
परीक्षा का समय दोपहर 3:45 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहेगा. परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना जेबीटी एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा केंद्र पर अवश्य लाएं, क्योंकि इसके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
इस प्रकार डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड
- अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब होमपेज पर, “पब्लिक नोटिस” सेक्शन तक स्क्रॉल करना होगा.
- अब जेबीटी/ पीआरटी एडमिट कार्ड लिंक सर्च करके उसके ऊपर क्लिक करना होगा.
- अब आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा, जहां आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
- आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद, आपको “लॉगिन” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपका हरियाणा जेबीटी एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है और उसका एक प्रिंटआउट ले सकते है.