चंडीगढ़ ड्यूटी प्रशासन में स्थायी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, खाली पदों पर जल्द होगी भर्ती

चंडीगढ़ | यूटी प्रशासन में लंबे वक़्त से स्थायी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर देखने को मिल रही है. प्रशासन आने वाले 4 से 6 महीने के अंदर सभी विभागों में खाली लगभग 1,550 पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. नए प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने अपनी प्राथमिकता लिस्ट में प्रशासन में खाली पदों पर भर्ती को पहली प्राथमिकता बनाया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

Job Student School College

15 अगस्त तक सभी विभागों को देनी है रिपोर्ट

पंजाब के राज्यपाल की तरफ से प्रशासन के अधिकारियों के साथ सचिवालय में रिव्यू बैठक ली गई है. बैठक में कटारिया ने प्रशासन के सभी विभागों से खाली पदों के बारे में एक्शन टेकन रिपोर्ट की मांग की है. अब पिछले 2- 3 दिनों से सभी विभागों में पदों का डाटा तैयार करने को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों में भागदौड़ मची हुई है. 15 अगस्त तक विभागों में खाली पदों की पूरी जानकारी की रिपोर्ट सलाहकार राजीव वर्मा को प्रस्तुत करनी है.

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

प्रशासन में जगी स्थायी भर्ती की उम्मीद

कटारिया के निर्देशों के बाद अब प्रशासन में स्थायी भर्ती की उम्मीद जगी है. उधर, प्रशासक ने डेपुटेशन के सभी पदों पर भी तत्काल नियुक्ति के निर्देश दिए हैं. हरियाणा से 21 असिस्टेंट प्रोफेसर अगले हफ्ते तक शहर के सरकारी कालेजों में ज्वाइन करेंगे.

खाली पड़े पदों की जानकारी

  • कांट्रैक्ट कर्मचारी: 5 हज़ार
  • आउटसोर्स कर्मचारी: 17 से 18 हजार
  • शिक्षकों के पद खाली: 1500
  • असिस्टेंट प्रोफेसर पद: 250 से ज्यादा
  • बिजली विभाग में रिक्त पद: 1 हजार
  • सीटीयू में पद खाली: 200 से अधिक
  • क्लर्क और स्टेनोग्राफर: 300
  • पुलिस विभाग कांस्टेबल: 250
  • हेल्थ विभाग: 200 (डेपुटेशन पर नियुक्ति)
  • डेपुटेशन पर कर्मचारी: 3 हजार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit